24 News Update सलूंबर/उदयपुर। उदयपुर–सलूंबर मेगा हाईवे की खस्ताहालत को लेकर क्षेत्र की विधायक शांता देवी मीणा ने नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। उन्होंने टेलीफोन के माध्यम से अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे मौके पर आकर स्वयं सड़क की बदहाल स्थिति का जायजा लें।
विधायक मीणा ने कहा कि आमजन को रोजाना इस टूटी-फूटी सड़क पर आवागमन करना पड़ रहा है। इसके बावजूद उन्हें टोल टैक्स चुकाना पड़ रहा है, जो न केवल अन्यायपूर्ण है बल्कि ठेकेदार और प्रशासन की लापरवाही को भी उजागर करता है।
उन्होंने कहा कि यह जनहित से जुड़ा गंभीर मुद्दा है और सड़क की मरम्मत में की जा रही देरी किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जल्द ही सड़क सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ तो सड़क निर्माण एजेंसी और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
📌 जनता हो रही परेशान
स्थानीय लोगों की मानें तो सलूंबर–उदयपुर हाईवे पर गहरे गड्ढे, धूल के गुबार, और खस्ताहाल पैचवर्क ने सड़क को पूरी तरह जोखिम भरा बना दिया है। आए दिन वाहन चालकों को दुर्घटनाओं का सामना करना पड़ता है।
🗣️ “सड़क खराब, टैक्स बरकरार”
विधायक मीणा ने सवाल उठाया कि जब सड़क पूरी तरह खराब है तो टोल वसूली किस आधार पर की जा रही है? उन्होंने कहा कि यदि सड़क का नवीनीकरण कार्य शीघ्र शुरू नहीं किया गया तो वह विधानसभा में भी इस मुद्दे को उठाएंगी।

