Site icon 24 News Update

कुम्हारों का भट्टा रेल्वे ब्रीज के पास खुलेगा नया रास्ता, लेकसिटी मॉल के पास हटेगी दीवार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। शनिवार को उदयपुर शहर विधायक ताराचंद जैन ने उदयपुर विकास प्राधिकरण (यूडीए) के अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें शहर के आसपास चल रहे विकास कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। विधायक जैन ने अधिकारियों से शहर की प्रमुख सड़क परियोजनाओं और बुनियादी ढांचा विकास पर जानकारी ली और संबंधित कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।
नागदा रेस्टोरेंट सड़क चौड़ीकरणः
विधायक ने नागदा रेस्टोरेंट से केशव नगर सड़क की चौड़ाई 40 फीट करने के बारे में पूछा। अधिकारियों ने बताया कि इसके लिए मकान मालिकों से बातचीत चल रही है, और शीघ्र ही यह सड़क चौड़ी कर बोटलनेक को खोला जाएगा।
कुम्हारों का भट्टा रेल्वे ब्रीज के पास नया मार्गः
कुम्हारों का भट्टा और रेल्वे ब्रीज के दोनों ओर नया वैकल्पिक मार्ग बनाने की योजना पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि इसका सर्वे पूरा हो चुका है और जल्द ही टेंडर जारी कर काम शुरू किया जाएगा। इससे यातायात में सुधार होगा।
नेहरू हॉस्टल के पास सर्विस रोडः
विधायक ने नेहरू हॉस्टल के पास बनने वाली सर्विस रोड के बारे में जानकारी ली। अधिकारियों ने बताया कि यहां जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है और जल्दी ही कार्य प्रारंभ होगा।
ट्राईडेंट होटल के पास सड़क निर्माणः
ट्राईडेंट होटल के पास एक खेत में जमीन अधिग्रहण कर सड़क बनाई जा रही है। यह कार्य आखिरी चरण में है और शीघ्र पूरा होगा।
लेकसिटी मॉल के पास सड़क निर्माणः
लेकसिटी मॉल के पास सुभाष नगर की ओर जाने वाली सड़क पर एक दीवार हटाकर सड़क बनाने की कार्रवाई चल रही है, जो जल्द ही पूरी हो जाएगी।
सीसीटीवी कैमरे की योजनाः
शहर में सुरक्षा बढ़ाने के लिए यूडीए द्वारा सीसीटीवी कैमरे लगाने पर भी चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि इस पर टेंडर जल्द ही जारी किया जाएगा।
शहर विधायक ताराचंद जैन ने अधिकारियों से कहा कि इन परियोजनाओं को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि शहरवासियों को बेहतर यातायात और सुरक्षा मिल सके। यह जानकारी मीडिया प्रभारी शहर विधायक ललित तलेसरा ने दी।

Exit mobile version