Site icon 24 News Update

सामाजिक समरसता जीवन में उतारे :चौबीसा ,संघ के पंच परिवर्तन पर खूब बोले चौबीसा श्रावण के आखिर सोमवार को लगाए पौधे

Advertisements

24 News Update कानोड | नगर पालिका क्षेत्र स्थित विद्या भारती संस्थान द्वारा संचालित विद्या निकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय में संस्थान के जिला सचिव कालू लाल चौबीसा अपने एक दिवसीय संकुल प्रवास के तहत विद्यालय की प्रार्थना व्यवस्था निरिक्षण के दौरान प्रार्थना सभा में छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अनगिनत त्याग ओर बलिदान के पश्चात विश्व के सबसे बडे संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अपने सो वर्ष पूर्ण कर शताब्दी वर्ष के साथ पंच प्रण का संकल्प लेकर फिर नित्य साधना के साथ समाज में जा रहा है । चौबीसा ने पर्यावरण, सामाजिक समरसता, स्व का बोध, कुटुंब प्रबोधन, ओर नागरिक कर्तव्य पर अपनी बात कही । चौबीसा ने कहा कि हमें जातियों में नहीं बटना है हिन्दु समाज में जाति का कोई स्थान नहीं ,सामाजिक समरसता के साथ हमें एक रहकर आगे बढना है । कुटुंब प्रबोधन पर बोलते हुए कहा कि परिवार एक साथ भोजन करे ,पोते दादा दादी से कहानियाँ सुने ताकि परिवार में स्नेह ओर संस्कार का वातावरण बनता है ।
चौबीसा ने श्रावण के आखिरी सोमवार को विद्यालय परिसर में बिल्वपत्र सहित कई पौधे भी लगवाए ओर पौधों की सतत सुरक्षा का संकल्प भी दिलाया । प्रमुख भामाशाह कन्हैयालाल नागोरी की ओर से छात्रों को विद्यालय गणवेश वितरण की गई। कार्यक्रम में विद्यालय के अध्यक्ष महेन्द्र जोशी व वशिष्ठ अतिथि ओम प्रकाश वोरा भी उपस्थित रहे । मध्यान्ह भोजन के समय चौबीसा छात्रों के सामुहिक भोजन व्यवस्था के दौरान सामाजिक समरसता को देख प्रसन्नता व्यक्त की । विद्यालय के आचार्य बैठक में चौबीसा ने कहा कि बालक के मनोविज्ञान को समझकर आप समर्पण भाव से बालक को शिक्षा दे ताकि वह समाज में आदर्श बने । एक दिवसीय प्रवास के दौरान चौबीसा ने विद्यालय प्रबंधन समिति सदस्यों से भी भेंट कर विद्यालय व्यवस्था की जानकारी ली तथा विद्यालय का लेखापरीक्षक सहित अन्य गतिविधि का सम्पूर्ण निरिक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।

Exit mobile version