डुंगरपुर : आसपुर में चौबीसा ब्राह्मण समाज विकास सेवा संस्थान एवं शिक्षा सेवा समिति के तत्वावधान में प्रतिभा, वरिष्ठ नागरिक एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन कतिसोर के कटकेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित किया गया।जिसमें 173 प्रतिभावान छात्र,40भामाशाह,8 आजीवन भामाशाह, 127 निजी, राजनैतिक क्षेत्र ,45 राजकीय कर्मचारी एवम 155 वरिष्ठ नागरिकों का अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कथावाचक कमलेश शास्त्री,विशिष्ठ अतिथि त्रिवुभन चौबीसा,इंद्र लाल,कमला शंकर ,दिनेश ठाकरडा एवम भरत लाल चौबीसा थे । अध्यक्षता समाज के अध्यक्ष जय प्रकाश चौबीसा ने की। कार्यक्रम के पूर्व अतिथियों द्वारा भगवान परशुराम की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलन लिया किया गया। जिसके बाद समाज जनों द्वारा मुख्य अतिथि कमलेश शास्त्री का शॉल ,उपरना पहनाकर एवं भगवान परशुराम जी की तस्वीर भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कथावाचक शास्त्री ने अपना उद्बोधन हरे राम,राम राम ,सीताराम की धुन के प्रारंभ किया। और कहा प्रतिष्ठा को लेकर निष्ठा खत्म होती जा रहीं है।इक्कठे बहुत हो लिए अब सभी ब्राह्मण समाज एक होने का संकल्प ले। आप तीर्थ यात्रा कर रहे हो और घर के भाई से अनबन है तो समाज कैसे एक होगी। ब्राह्मण होने का स्वाभिमान जरूर होना चाहिए पर दूसरी जातियों को नीच न समझे। उन्हे बराबरी का दर्जा दे। गरीबों की झोपड़ियों में जाए ,उनसे मिले ,बात करे तब वागड़ में सामाजिक समरसता कायम हो सकेगी।
बुजुर्गों की जिम्मेदारी है कि युवाओं को आगे लाए और उसमे जोश और सामर्थ्य पैदा करें। समाज के बिखराव के कारण ब्राह्मण दूर दशा का शिकार हो रहे है। आज वागड़ में वामपंथी लोगो का आतंक मचा हुआ है। हमे जागना होगा। वो जितना अंधेरा करना चाह रहे है उतना हम उजाले की और बढ़ रहे है।
कार्यक्रम में चौबीसा समाज की 548 प्रतिभाओं को शॉल ओढ़ाकर,प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हेमेंद्र चौबीसा ने किया।

