24newsupdate उदयपुर. बदनोर हवेली: विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव “भारत दर्शन 2025” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता फूल सिंह मीणा (विधायक, उदयपुर ग्रामीण) ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि पारस सिंघवी (पूर्व उप महापौर, नगर निगम उदयपुर) एवं मुख्य वक्ता दीपक शुक्ला (चित्तौड़ प्रांत सह कार्यवाह) रहे।
विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुतियां
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने नृत्य, संगीत, गीत, कविता, बंसीवादन, शारीरिक प्रदर्शन और “पंच प्यारे” एकांकी की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
विद्या भारती के उद्देश्यों पर विचार
मुख्य वक्ता दीपक शुक्ला ने विद्या भारती की कार्यप्रणाली पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि संस्था विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि विद्या भारती का उद्देश्य युवा पीढ़ी को राष्ट्रभक्त और हिंदुत्वनिष्ठ बनाना, जीवन की चुनौतियों के लिए तैयार करना और समाज के जरूरतमंद वर्ग को शिक्षित करना है।
सम्मान और विशिष्ट उपस्थिति
इस अवसर पर विद्या भारती उदयपुर के जिला सचिव कालू लाल चौबीसा, अध्यक्ष प्रकाश फुलानी, विद्यालय समिति के नाहर सिंह तंवर, डॉ. मनीष शर्मा, माँगीलाल प्रजापत और सुखलाल कुमावत की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में भामाशाह लोकेन्द्र पालीवाल का सम्मान भी किया गया, जिन्होंने विद्यालय को कंप्यूटर भेंट किए।
रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
विद्यार्थियों ने “केसरी के लाल”, “मारो रंग रंगीलो राजस्थान”, “मराठी नृत्य पींगा पोरी”, “गणपति आला”, “ये देश है वीर जवानों का” आदि गीतों पर शानदार प्रस्तुतियां दीं। साथ ही, “पानी बचाओ” और “जंगल बचाओ” जैसे सामाजिक संदेश भी दिए गए।
अभिभावकों की उत्साहजनक भागीदारी
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक एवं समाजजन उपस्थित रहे, जिन्होंने विद्यार्थियों का तालियों से उत्साहवर्धन किया। विद्यालय प्रधानाचार्य माधवी आमेटा ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की सफलता में विद्यालय स्टाफ ललित किशोर बारोलिया, शीतल रावत, आरती, सलोनी, नेहा, विजय, दिव्या, प्रियंका सहित सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

