24 News update माउंट आबू/आबूरोड
ब्रह्माकुमारी संस्थान की मुख्य प्रशासिका दादी रतनमोहिनी के मंगलवार को हुए निधन के बाद बुधवार को उनकी अंतिम यात्रा माउंट आबू से शुरू होकर पुनः शांतिवन पहुंची। यह यात्रा ब्रह्माकुमारी संस्थान के प्रमुख स्थलों से होकर गुज़री, जहाँ हजारों श्रद्धालुओं और अनुयायियों ने उन्हें अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की।
🌸 श्रद्धांजलि स्थलों की यात्रा
दादीजी की पार्थिव देह को माउंट आबू स्थित ज्ञानसरोवर, पांडव भवन, ग्लोबल अस्पताल और ब्रह्माकुमारी म्यूज़ियम में ले जाया गया, जहाँ संस्था के सेवाकेंद्रों के सदस्यों और स्थानीय नागरिकों ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके पश्चात अंतिम यात्रा दोपहर में पुनः शांतिवन, आबूरोड के लिए रवाना हुई।
🔔 अंतिम संस्कार का कार्यक्रम
दादी रतनमोहिनी जी का अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह 10 बजे शांतिवन में उनके कॉटेज के सामने स्थित गार्डन में किया जाएगा। संस्था के वरिष्ठ पदाधिकारी, सेवाकेंद्र प्रभारी, देशभर से आए अनुयायी और गणमान्य लोग इस अंतिम विदाई में सम्मिलित होंगे।
🕊️ राष्ट्रीय शोक संदेश
दादीजी के निधन पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सहित अनेक राष्ट्रीय नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। राजस्थान के मुख्यमंत्री, अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों, केंद्रीय मंत्रियों और राज्यपालों ने भी संवेदना प्रकट की है।
🙏 मोहन भागवत और अनुपम खेर की श्रद्धांजलि
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि दादी रतनमोहिनी ने हजारों युवतियों को भारतीय संस्कृति और अध्यात्म का प्रशिक्षण देकर उसे वैश्विक मंच तक पहुँचाया।
फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से दादीजी के निधन पर गहरी संवेदना जताई।

