Site icon 24 News Update

जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ अंडर 20 टीम के टीशर्ट हुए लॉन्च जयपुर में आयोजित स्टेट चौंपियनशिप में सोमवार को चित्तौड़गढ़ का मैच राजसमंद से

Advertisements

कविता पारख

24 न्यूज़ अपडेट निंबाहेड़ा । जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष पूरण आंजना के निर्देशन में जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ अंडर 20 टीम के टीशर्ट रविवार को लॉन्च हुए। यह टीम जयपुर में आयोजित स्टेट चौंपियनशिप में भाग लेगी। टूर्नामेंट में राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन से संबद्धता प्राप्त जिला फुटबॉल संघों की टीमें भाग ले रही हैं।
जिला फुटबॉल संघ कोषाध्यक्ष मनोज पारख ने बताया कि आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन के निर्देशन में राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा जयपुर में 24 फरवरी 2025 से 28 फरवरी 2025 तक अंडर 20 पुरुष स्टेट चौंपियनशिप आयोजित हो रही है। उक्त प्रतियोगिता के लिए जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ के लोकप्रिय अध्यक्ष पूरण आंजना के निर्देशन में जिला फुटबॉल संघ से संबद्धता प्राप्त क्लबों के फुटबॉल खिलाड़ियों का कैम्प निंबाहेड़ा में आयोजित किया गया था। जिला फुटबॉल संघ द्वारा गठित चयन समिति ने इस कैम्प से जिला फुटबॉल संघ चित्तौड़गढ़ की टीम चयनित की थी। रविवार को टीम के टीशर्ट लॉन्च किए गए। यह टीम सोमवार प्रातः जयपुर पहुंचेंगी और दोपहर 2 बजे स्टेट चौंपियनशिप में राजसमंद की टीम से मैच खेलेगी।
जिला फुटबॉल संघ अध्यक्ष पूरण आंजना, कोषाध्यक्ष मनोज पारख,उपाध्यक्ष ज़की अहमद,मोहम्मद कुरैशी, रामकिशन चौधरी, सचिव फैसल खान, सह सचिव इफ्तेखार अहमद, धर्मेन्द्र सिंह तंवर,राजेश जैन, कार्यकरिणी सदस्य मुकेश मेघवाल,रफीक खान,मेवाड़ क्लब के अध्यक्ष कैलाश पंवार,सचिव मोहम्मद शकील मंसूरी, सनराईज क्लब के शाहिद हुसैन,मॉर्निंग क्लब निंबाहेड़ा के यूसुफ खान सहित समस्त जिला फुटबॉल संघ से संबद्धता प्राप्त क्लबों और खेलप्रेमियों ने स्टेट चौंपियनशिप में चित्तौड़गढ़ की टीम को बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।

Exit mobile version