24 न्यूज अपडेट,स्टेट डेस्क। राजधानी जयपुर एक बार फिर बम धमाके की धमकी से दहल उठी है। शुक्रवार सुबह गांधी नगर स्थित फैमिली कोर्ट और बनीपार्क स्थित डिस्ट्रिक्ट कोर्ट की इमारत को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया। दोनों कोर्ट परिसरों को तत्काल खाली करवाया गया और बम निरोधक दस्ता, डॉग स्क्वॉड और एटीएस टीमों की मौजूदगी में सघन सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि फैमिली कोर्ट क्रम-4 की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर धमकी भरा मेल प्राप्त हुआ, जिसमें दोनों कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। ईमेल की सूचना मिलते ही सुरक्षा बलों ने मौके पर पहुंचकर दोनों स्थलों को सील कर दिया और व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया।
हालांकि अब तक तलाशी अभियान में किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन एहतियात के तौर पर मिनी सचिवालय परिसर में भी सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। इससे पहले भी जयपुर में एसएमएस स्टेडियम, मेट्रो स्टेशन सहित कई सार्वजनिक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकियां मिल चुकी हैं, जो जांच के बाद झूठी साबित हुई थीं।
फिलहाल, पुलिस धमकी भरे ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी है और साइबर सेल इसकी गहराई से जांच कर रही है। सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे शहर में सतर्कता बढ़ा दी है और संवेदनशील स्थलों पर सुरक्षा बलों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है।
जयपुर की दो कोर्टों को बम से उड़ाने की धमकी, जांच के बाद झूठी साबित हुई

Advertisements
