24 News Update जयपुर। राजधानी में सोमवार को एक बार फिर बम धमकी का मामला सामने आया, जिससे प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों में अफरा-तफरी मच गई। दोपहर करीब 12:30 बजे पुलिस कंट्रोल रूम पर एक फोन आया, जिसमें कॉलर ने दावा किया कि वह मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) को बम से उड़ाने वाला है। सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम ने तुरंत उच्चाधिकारियों को अलर्ट किया और मौके पर पुलिस व अन्य एजेंसियों की टीम भेजकर सीएमओ परिसर की गहन तलाशी करवाई। तलाशी के दौरान कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई।
डीसीपी साउथ राजर्षि राज के अनुसार, कॉल आने के तुरंत बाद साइबर टीम ने नंबर की लोकेशन ट्रेस की। लोकेशन झुंझुनूं में मिलने पर वहां की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 70 वर्षीय आरोपी को हिरासत में ले लिया। प्रारंभिक जांच में पता चला कि वह नशे का आदी है। आरोपी को पूछताछ के लिए जयपुर लाया जा रहा है।
यह पहला मौका नहीं है जब सीएमओ को इस तरह की धमकी मिली हो। इससे पहले 26 जुलाई को भी ईमेल के जरिए सीएमओ और जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की चेतावनी दी गई थी, लेकिन तब भी जांच में कोई ठोस सबूत नहीं मिला था।
जयपुर में धमकियों का सिलसिला
पिछले कुछ महीनों में जयपुर में बम धमकियों की कई घटनाएं दर्ज हो चुकी हैं—
16 जून 2025 : जलेब चौक स्थित दी पैलेस स्कूल की आईडी पर बम धमकी का ईमेल आया। स्कूल बंद होने के कारण सूचना अगले दिन पुलिस तक पहुंची।
30 मई 2025 : मानसरोवर मेट्रो स्टेशन, जयपुर मेट्रो कोर्ट और फैमिली कोर्ट को बम ब्लास्ट की ईमेल धमकी मिली। फैमिली कोर्ट में लगभग 4 घंटे और मेट्रो कोर्ट में करीब 1 घंटे तलाशी ली गई, लेकिन कुछ नहीं मिला।
13, 12 और 8 मई 2025 : सवाई मानसिंह स्टेडियम को उड़ाने की धमकियां दी गईं। 13 मई के ईमेल में रेप पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग भी शामिल थी।
9 मई 2025 : जयपुर मेट्रो की आईडी पर बम धमकी का ईमेल मिला, जिसमें “ऑपरेशन सिंदूर” की सफलता के बाद मेट्रो स्टेशन और ट्रेन दोनों को उड़ाने की बात कही गई थी। जांच में यह धमकी भी झूठी निकली।
लगातार मिल रही धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से निपटने के लिए साइबर मॉनिटरिंग और रैपिड रिस्पॉन्स को और मजबूत किया जा रहा है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.