Site icon 24 News Update

बड़गांव पंचायत क्षेत्र में बोगस मतदाताओं की भरमारः एक ही मकान में 700 मतदाता

Advertisements


जनप्रतिनिधियों में जनसुनवाई में शिकायत कर कलेक्टर को बताया फर्जीवाड़ा

24 News update उदयपुर। गोगुंदा विधानसभा क्षेत्र के बड़गांव ग्राम पंचायत क्षेत्र में मतदाता सूचियों में बड़ी संख्या में बोगस (फर्जी) मतदाताओं के नाम जुड़े हुए है। एक मकान तो ऐसा भी है जिसमें करीब 700 मतदाताओं के नाम जोड़ रखे है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर नमित मेहता से फिजिकल वेरिफिकेशन करवाकर फर्जी नाम हटाने और संबंधित बीएलओ के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

बड़गांव पंचायत के प्रशासक संजय शर्मा और पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास ने गुरूवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में जिला कलेक्टर नमित मेहता को इस मामले में शिकायत दर्ज करवाई है। कलेक्टर को तथ्यों के साथ बताया कि गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र-149 के भाग संख्या 265, 266, 267, 268, 269, 270, 271 और 272 की मतदाता सूची में कई फर्जी मतदाताओ के नाम अंकित है। बांडीनाल एरिया में भाग संख्या 267 के मकान संख्या 111 में करीब 700 मतदाता के नाम जोड़ रखे है। जबकि ये लोग यहां निवास ही नहीं करते। हाल ही में हुए चुनाव में भी उक्त मतदान केन्द्र भाग संख्या 267 क का मतदान प्रतिशत पूरे जिले में सबसे कम 37.15 प्रतिशत रहा। इससे भी साफ होता है कि फर्जी नाम जुड़े हुए है। मकान नंबर 82 में 300 मतदाता के नाम जोड़ रखे है।

कलेक्टर को यह भी बताया कि गोगुन्दा विधानसभा क्षेत्र 149 के बड़गांव ग्राम पंचायत क्षेत्र सभी भाग संख्या की मतदाता सूची में कई फर्जी मतदाताओ के नाम अंकित कर दिए गए है। ये लोग यहां निवास ही नहीं करते। सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत से यह फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। ऐसे में फर्जी नाम हटवाने के साथ ही जिम्मेदार बीएलओ के खिलाफ भी भारत निर्वाचन आयोग के कानून अनुसार कार्रवाई की जाए। जनप्रतिनिधियों ने शहर के करीबी पंचायत क्षेत्र में ही इनती बड़ी संख्या में मतदाता सूचियों में इतने बड़े फर्जीवाड़े पर हैरानी भी जतायी है।

Exit mobile version