24 News Update उदयपुर। ग्राम पंचायत बड़गांव के राजस्व ग्राम कटारा गांव में जल जीवन मिशन के तहत हो रहा काम लंबे से ठप पड़ा है। दूसरी तरफ इस योजना के तहत बड़गांव के बांडीनाल में टंकी बन जाने के बावजूद लोगों के घरों में पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है।
बड़गांव पंचायत के प्रशासक एवं निवर्तमान सरपंच संजय शर्मा ने बताया कि राजस्व ग्राम कटारा में जल जीवन मिशन के तहत पानी की टंकी बन चुकी है। ठेकेदार कुछ क्षेत्र में पानी की लाइन डालकर गायब हो गया। लोगों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। जिला कलेक्टर नमित मेहता का ध्यान इस तरफ दिलाकर जिम्मेदार अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
इधर पंचायत समिति सदस्य भुवनेश व्यास ने बताया कि बड़गांव पंचायत के बांडी नाल क्षेत्र में टंकी बनी हुई है और लाइन भी बिछी हुई है। इसके बावजूद पम्प चालक की व्यवस्था नहीं होने से पानी की सप्लाई नहीं होने से लोगों को टैंकर मंगवाने मजबूर होना पड़ रहा है। एक तरफ राज्य सरकार गर्मी में पेयजल व्यवस्था पर फोकस कर रही है, दूसरी तरफ शहर के आसपास ही ऐसी स्थिति है।

