Site icon 24 News Update

आयुर्वेद दिवस पर होगा भव्य स्वास्थ्य शिविर – 23 सितंबर को तेरापंथ, उदयपुर में आयोजित होगा मल्टी स्पेशलिटी आयुर्वेदिक शिविर

Advertisements

24 News Update उदयपुर। आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति व योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की जागरूकता बढ़ाने हेतु दसवे संभाग स्तरीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर 23 सितम्बर 2025 को तेरापंथ, नाइयो की तलाई, कालाजीगोराजी, उदयपुर में भव्य मल्टी स्पेशलिटी आयुर्वेदिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस शिविर में विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं से पीड़ित नागरिकों को निःशुल्क परामर्श, जांच एवं आयुर्वेदिक चिकित्सा उपचार प्रदान किए जाएंगे। प्रमुख जांचों में बी.पी., शुगर, थायरॉइड, हड्डियों की घनत्व जांच (BMD) शामिल होगी। साथ ही स्त्री रोग, बाल रोग, पाचन रोग, त्वचा विकार, न्यूरो रोग, मोटापा, उच्च रक्तचाप, पाइल्स एवं फिस्टुला रोगों के विशेषज्ञ परामर्श भी उपलब्ध रहेंगे।

विशेष रूप से बच्चों के लिए स्वर्ण प्राशन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 6 माह से 16 वर्ष तक के बच्चों को प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक सुरक्षित औषधि दी जाएगी।
आयुर्वेद विभाग उदयपुर संभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ. महेश गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सक, नर्स, कम्पाउंडर एवं मंत्रालयी कर्मचारियों को ‘धन्वन्तरी सम्मान’ से नवाजा जाएगा, ताकि उनके योगदान को समाज में उचित मान्यता मिल सके।
कार्यक्रम संयोजक वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने कहा –
“यह आयुर्वेद स्वास्थ्य शिविर समाज के हर वर्ग के नागरिकों को प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध कराने का महत्वपूर्ण प्रयास है।”
यह स्वास्थ्य शिविर प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा और इसमें आने वाले सभी रोगियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क परामर्श और आवश्यकतानुसार उपचार उपलब्ध कराया जाएगा।

स्थान: तेरापंथ, नाइयो की तलाई, कालाजीगोराजी, उदयपुर।
समय: प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक।

Exit mobile version