24 News Update उदयपुर। एमपीयूटी छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष स्व. ऋषि उपाध्याय की 36वीं जयंति पर शुक्रवार को सीटीएई महाविद्यालय सभागार में चौथा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर का शुभारंभ शहर विधायक ताराचंद जैन, एमपीयूटी के पूर्व कुलपति प्रो. एन.एस. राठौड़, प्रो. उमाशंकर शर्मा, राजस्थान विद्यापीठ कुलपति प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत, प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत, प्रो. दरियावर सिंह चुण्डावत, समाजसेवी जगदीश राज श्रीमाली, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष गजपाल सिंह राठौड़ व जिलाध्यक्ष फतह सिंह राठौड़ ने स्व. उपाध्याय के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया।
आयोजन सचिव पंकज उपाध्याय ने बताया कि शिविर में 121 युवाओं ने रक्तदान किया, जबकि 250 से अधिक कार्यकर्ताओं ने भविष्य में रक्तदान का संकल्प लिया। शिविर के दौरान उत्साह इतना रहा कि समापन के बाद भी रक्तदाता आते रहे। सभी रक्तदाताओं को अतिथियों ने उपरणा व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। सूर्यप्रकाश उपाध्याय ने जानकारी दी कि रक्तदाता वाहिनी संयोजक रोहित जोशी के सहयोग से महाराणा भोपाल चिकित्सालय ब्लड बैंक की टीम— डॉ. वंदना छाबड़ा, डॉ. सैयद शाहबाज, डॉ. सेयनु, ज्योति आमेटा, प्रतीक पाटीदार, मनीषा पंवार व पल्लवी डामोर ने सेवाएँ दीं।
इस अवसर पर डॉ. रामकृपा शर्मा, डॉ. विवेक कटारा, दिनेश श्रीमाली, नरेन्द्र पालीवाल, गिरधारीलाल कुमावत, अजय सिंह पहल, प्रो. बालुदान सिंह बारहठ, पंकज शर्मा, दीपक शर्मा, शिप्रा उपाध्याय, मगन जोशी, प्रो. विमल शर्मा, जयकिशन चौबे, अजय पोरवाल, पंकज बोराणा, मयुरध्वज सिंह, हिमांशु चौधरी, गौरव प्रताप सिंह, कृष्णकांत कुमावत, सुरेश श्रीमाली, केजी मुंदड़ा, अशोक शर्मा, अशोक चौधरी, राकेश जोशी, नवनीत चतुर्वेदी, नवल सिंह चुण्डावत, दिलीप सिंह यादव, सुरेश रावत सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.