24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। भाजपा के कद्दावर नेता दलपत सुराणा की तबीयत लगातार गंभीर बनी हुई है। आज उनका लगातार तीसरे दिन डायलिसिस किया गया। सुराणा की तबीयत कल जैसी ही बनी हुई है उसमें सुधार अब तक नहीं हुआ है। आपको बता दें कि दलपत सुराणा जी ब्रेन डेड अवस्था में आईसीयू में भर्ती हैं। उनके मित्र व अस्पताल में उनके पास मौजूद दिलीपसिंह जी यदुवंशी ने बताया कि सुराणा अभी स्टेबल हैं व हॉस्पिटल में ही हैं। वे महाराणा भूपाल चिकित्सालय के मेडिसिन आईसीयू में भर्ती हैं। परिजन तथा मित्र व पार्टी के लोग, परिचित उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। 3 जून को दोपहर 2 बजे उन्हें घर पर ही बेचैनी महसूस हुई थी जिसके बाद परिजन उन्हें लेकर अस्पताल रवाना हुए। रास्ते में ही अन्कांन्शियस हो गए। इसके बाद सुराणा को दो दिन कार्डियोलॉजी आईसीयू में रखा गया व वहां से मेडिसिन आईसीयू वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। अभी वे वहीं पर हैं। पिछले तीन से लगातार उनका डायलिसिस किया जा रहा है।
भाजपा नेता दलपत सुराणा का हुआ डायलिसिस

Advertisements
