-दंत चिकित्सा के क्षेत्र में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ आगे बढ रही कंपनी

24 news Update उदयपुर। अपनी दंत चिकित्सा के लिए विख्यात बिश्नोई डेन्टल केयर की उदयपुर में एक साथ चार शाखाओं का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। मेवाड राजपरिवार के लक्ष्यराजसिंह मेवाड ने इनका शुभारंभ किया।
बिश्नोई डेन्टल केयर के डायरेक्टर आरआर विश्नोई व शारदा विश्नोई ने बताया कि उदयपुर में हिरणमगरी, फतहपुरा, सरदारपुरा और शोभागपुरा में एक साथ इन शाखाओं का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने बताया कि बिश्नोई डेन्टल केयर का मुख्यालय निम्बाहेडा में है और विभिन्न शाखाओं के जरिए पिछले 18 सालों से मेवाड अंचल में दंत चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी सर्वाेत्तम सेवा दे रहा है। निम्बाहेडा में 35 डेन्टल चेयर के साथ ही विशेषज्ञ डाक्टरों की एक वृहद टीम है। इसके अलावा चित्तौडगढ, नीमच, छोटी सादडी, मंगलवाड, बेगूं व पिंडवाडा में भी बिश्नोई डेन्टल केयर की शाखाएं कार्यरत है। उन्होंने बताया कि बिश्नोई डेन्टल केयर के सारे हॉस्पीटल अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ व विशेषज्ञ डाक्टर्स की टीम के साथ काम करते हैं। खास बात यह है कि अस्पताल के साथ अलग-अलग चिकित्सा में माहिर डेन्टल विशेषज्ञ जैसे ओरल सर्जरी, रुट केनाल, इम्पलांट विशेषज्ञ की टीम है जिसकी वजह से मरीज को दांतों की बीमारी में जिस तरह का इलाज चाहिए उसी बीमारी में दक्ष डाक्टर्स से इलाज होता है। अस्पताल के पास मोबाइल डेटल यूनिट भी है जो आसपास के क्षेत्रों में दंत चिकित्सा की जागरुकता के लिए भी काम करते हैं। इससे गरीब तबके के लोगों को निशुल्क इलाज प्रदान किया जाता है। उन्होंने बताया कि अस्पताल के पास दंत चिकित्सा के लिए एक रोबोटिक मशीन भी है जो निम्बाहेडा में है। अन्य शाखाओं में यह तकनीक जल्द लाई जाएगी। अस्पताल के सर्वहित में इलाज की दरों को भी सामान्य रखा है जिससे सभी तबके के लोग अपना इलाज करवा पाए। उन्होंने बताया कि उदयपुर की चार शाखाओं के साथ ही राजस्थान के अन्य जिलों में भी अस्पताल की अन्य शाखाओं का शुभारंभ किया जाएगा। श्री विश्नोई ने बताया कि अस्पताल का मकसद पैसा कमाना नहीं है, बल्कि मरीजों का उचित दर पर बेहतर इलाज उपलब्ध करवाना है। हमारे पार करीब 90 डाक्टर्स की टीम है जो दंत चिकित्सा के क्षेत्र में एक मकसद लेकर आगे बढ रहे हैं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.