24 न्यूज अपडेट, डूंगरपुर। डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र स्थित पुनाली घाटा में सोमवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों ने लूट की नीयत से एक दंपती की कार पर जानलेवा पथराव कर दिया। इस हमले में कार चला रहे व्यक्ति बाल-बाल बचे, लेकिन इस घटना ने इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, भबराना गांव के रहने वाले करण सिंह चौहान अपनी पत्नी के साथ कार में सवार होकर अपनी बेटी सीमा के घर अहमदाबाद जा रहे थे। रात करीब 10 बजे, जब उनकी कार पुनाली घाटा के सुनसान इलाके से गुजर रही थी, तभी पीछे से एक तेज रफ्तार बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक आए। अचानक ही, इन बदमाशों ने चलती बाइक से ही उनकी कार पर पत्थरों की बौछार शुरू कर दी। एक बड़ा पत्थर कार के पीछे के शीशे से टकराकर चकनाचूर हो गया, जबकि दूसरा पत्थर बेहद खतरनाक तरीके से कार चला रहे करण सिंह के चेहरे को छूता हुआ निकल गया। गनीमत रही कि करण सिंह ने तत्परता दिखाते हुए अपना बचाव किया, जिससे वे एक बड़ी दुर्घटना का शिकार होने से बाल-बाल बच गए। पत्थरों की मार से कार की बॉडी पर भी कई जगह निशान पड़ गए। लूटपाट के इरादे से किए गए इस अचानक और हिंसक हमले से दंपती बुरी तरह डर गए। अपनी जान बचाने की खातिर, उन्होंने बिना कार रोके सीधे पुनाली की ओर गाड़ी चलाई और वहां पहुंचकर अपने पारिवारिक मित्र पदम् सिंह डाबी को घटना की जानकारी दी। इसके साथ ही, उन्होंने पुनाली चौकी के पुलिसकर्मी सुशील कुमार सिंह को भी इस वारदात की सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और अज्ञात बाइक सवार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर संदिग्धों की धरपकड़ के प्रयास कर रही है। इस बीच, पीड़ित दंपती सदमे में हैं और पुनाली में अपने मित्र के यहां ठहरे हुए हैं। इस घटना ने एक बार फिर रात के समय सुनसान इलाकों में यात्रा करने वाले लोगों की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। पुलिस का कहना है कि वे जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेंगे और इस वारदात के पीछे के मकसद का खुलासा करेंगे।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.