24 न्यूज अपडेट, डूंगरपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब बाइक सवार दो बदमाश एक बुजुर्ग महिला से मोबाइल लूटकर फरार हो गए। 65 वर्षीय निर्मला पंचाल, जो शक्तावतों का गुढ़ा निवासी हैं, शहीद स्मारक पार्क के पास गर्ल्स हॉस्टल रोड पर पैदल जा रही थीं। इसी दौरान पावर बाइक पर आए दो बदमाश उनका मोबाइल छीन ले गए। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। एक युवक ने बदमाशों का पीछा भी किया, लेकिन वे तेज रफ्तार बाइक लेकर भाग निकले। जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त निर्मला पंचाल अपने बेटे पारस पंचाल के घर से न्यू कॉलोनी गोकुल धाम से रोडवेज बस स्टैंड की ओर जा रही थीं। शुरुआत में महिला ने ढाई तोला सोने की चेन भी छीने जाने की आशंका जताई थी, लेकिन बाद में पुलिस पूछताछ में केवल मोबाइल लूट की पुष्टि हुई। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दो बदमाश एक बाइक पर जाते हुए दिखाई दिए। इसके अलावा वारदात से ठीक पहले एक अन्य बाइक पर सवार तीन युवक भी गर्ल्स हॉस्टल के पास संदिग्ध रूप से खड़े नजर आए। फिलहाल पुलिस बदमाशों की पहचान और तलाश में जुटी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने क्षेत्रवासियों से संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तत्काल देने की अपील की है।
बाइक सवारों ने छीना महिला के हाथ से मोबाइल

Advertisements
