Site icon 24 News Update

बिग सेल्यूट ::: देश सेवा के लिए 9 ‘‘फायर टेंडर’’ ने सुबह पौने तीन बजे किया उदयपुर से बाड़मेर के लिए कूच, रातभर जागा प्रशासन

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। पाकिस्तान की ओर से राजस्थान के बॉर्डर पर की जा रही भारी बमबारी के बीच आपात परिस्थितियों से मुकाबले के लिए मन में देशभक्ति का जबर्दस्त जज्बा लिए भारत माता की जय के नारे लगाते हुए उदयपुर से 9 फायर टेंडर ने सुबह पौने तीन बजे बाड़मेर बॉर्डर के लिए कूच किया। बस एक बुलावा और राज्य स्तरीय अलर्ट पर उदयपुर के बहादुर और जांबाज फायर फाइटर्स ड्राइवर और अपने पूरी तरह से इक्विप्ड व्हीकल के साथ तुरंत मोर्च पर रवाना हुए।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी उदयपुर डिविजन बाबूलाल चौधरी ने रात 3 बजे 24 न्यूज अपडेट से बातचीत में बताया कि 9 फायर टेंडर ने उदयपुर से बाड़मेर के लिए कूच किया है। वे अपनी टीम के साथ आज पूरी रात युद्ध के हालात पर नजर जमाए हुए थे। संभाग स्तरीय को-ऑर्डिनेशन के तहत पूरा प्रशासन पल-पल की जानकारी ले रहा है। इसी के तहत जब गवर्नमेंट से मैन पावर मूव करने को कहा गया तो उदयपुर, कोटा व जयपुर संभाग से तुरंत जांबाजों को रवाना किया गया।
उनके पास सभी इक्विपमेंट, पर्सनल प्रोटेक्टिव गीयर भी हैं। पौने तीन बजे सायरन बजाते हुए दल के सभी वाहन एक के बाद एक रवाना हुए।
पूरा प्रशासन अलर्ट पर
सूत्रों के अनुसार उदयपुर जिला प्रशासन आज पूरी रात अलर्ट पर रहा। सभी बड़े अधिकारी राज्य स्तर पर लगातार निर्देश लेते रहे। जिला कलेक्टर से लेकर संभागीय आयुक्त तक अलर्ट रहे। इस दौरान कई प्रकार की तैयारियों के निर्देशों का भी आदान प्रदान किया गया।

24 News update

(खबर अपडेट की जा रही है……)

Exit mobile version