Site icon 24 News Update

ऑपरेशन सिंदूर : 5 फायर ब्रिगेड गाड़ियां श्रीगंगानगर रवाना, 15 फायरमैन बाड़मेर के लिए तैनात

Advertisements

24 News Update भीलवाड़ा। सीमा पर जारी ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय सेना का समर्थन करने के लिए भीलवाड़ा नगर निगम ने महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अपने फायर फाइटर्स और दमकल गाड़ियों को बॉर्डर पर भेजा है। शुक्रवार रात मिले निर्देशों के बाद नगर निगम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां श्रीगंगानगर और 15 फायरमैन को बाड़मेर रवाना किया।
रवानगी से पहले हुआ विशेष सम्मान:
रवाना होने से पहले नगर निगम के फायर ब्रिगेड परिसर में सभी फायरमैन का विशेष सम्मान किया गया। फायर फाइटर्स को तिलक लगाया गया, माला पहनाई गई और मिठाई खिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने बताया कि रात 12 बजे आदेश मिलने पर सभी गाड़ियां रात 2 बजे श्रीगंगानगर के लिए रवाना कर दी गईं।
सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर:
महापौर ने कहा, “भीलवाड़ा के 15 फायर फाइटर अब देश के सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सीमाओं की रक्षा में सहयोग करेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम के ये जांबाज फायरमैन देश की रक्षा में तत्पर हैं और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
देशभक्ति का जज्बा:
फायरमैन का कहना था कि वे देश के लिए किसी भी स्थिति में सेवा देने के लिए तैयार हैं। कुछ ने तो यह भी कहा कि उनकी इच्छा है कि वे लाहौर जाकर पाकिस्तान की फायर सर्विस पर ‘नगर निगम भीलवाड़ा’ लिख दें।
रक्षा सूत्र और देशभक्ति:
रवानगी से पहले फायरमैन को रक्षा सूत्र बांधे गए और जयकारों के साथ विदा किया गया। भीलवाड़ा का हर नागरिक, फायरमैन और नगर निगम परिवार देश की सुरक्षा के इस महायज्ञ में पूरी निष्ठा से सहभागी बना हुआ है।

Exit mobile version