Site icon 24 News Update

प्रतापनगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध पिस्टल के साथ अंबामाता थाना का हिस्ट्रीशीटर दीपक गारू गिरफ्तार

Advertisements

24 news Update उदयपुर। अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत प्रतापनगर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अंबामाता थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर दीपक गारू को अवैध पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश ओझा और वृताधिकारी (नगर पूर्व) छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी प्रतापनगर राजेन्द्र सिंह चारण के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। आसूचना के आधार पर पुलिस ने सुखानाका, लकड़वास क्षेत्र में दबिश देकर दीपक गारू को पकड़ा। आरोपी के कब्जे से अवैध पिस्टल बरामद कर उसे आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ एवं आगे की जांच जारी है।
गिरफ्तार आरोपी: दीपक गारू (24), पिता दिलीप जी गारू, निवासी गांधीनगर, मल्लातलाई थाना अंबामाता, हाल निवासी लालमगरी थाना सविना, जिला उदयपुर।

पुलिस टीम:

राजेन्द्र सिंह चारण, थानाधिकारी प्रतापनगर

रेणु खोईवाल, उप निरीक्षक

भगवत सिंह, स.उ.नि.
अखिलेश्वर, हैड कानि. 1203
तखत सिंह, हैड कानि. 1892
किरण कुमार, कानि. 850
श्यामलाल, कानि. 3127

आपराधिक रिकॉर्ड:
गिरफ्तार आरोपी पर पहले से कई गंभीर प्रकरण दर्ज हैं, जो वर्तमान में न्यायालय में विचाराधीन हैं:

Exit mobile version