24 News Update उदयपुर। जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में चल रहे अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के तहत प्रतापनगर थाना पुलिस और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश ओझा और वृताधिकारी नगर पूर्व छगन राजपुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह चारण व डीएसटी प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में एक कार को नाकाबंदी के दौरान रोका गया। कार में सवार व्यक्तियों ने अपने नाम दीपक जोशी निवासी सेवाड़ी (पाली), सुरेन्द्र उर्फ सुरेश निवासी रडवा (पाली) और सुश्री आशा वैरागी निवासी उदयपुर बताए। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल, चार जिंदा कारतूस और दो ग्राम एमडीएमए बरामद की। तीनों को आर्म्स एक्ट की धारा 3/25 एवं एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22 के तहत गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार आरोपी दीपक और सुरेन्द्र पर पाली जिले में मारपीट और हत्या के प्रयास जैसे कई प्रकरण दर्ज हैं। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
कार्रवाई में शामिल टीम:
थाना प्रतापनगर – राजेन्द्र सिंह चारण (थानाधिकारी), प्रेम कुमार, विश्वेन्द्र सिंह, राजूराम, बनवारी, रामस्वरूप, शंकरलाल, विशाल, सुरेन्द्र सिंह। डीएसटी टीम – विक्रम सिंह (प्रभारी), हितेन्द्र सिंह, गणेश सिंह, भंवरलाल, शक्तिसिंह, जितेन्द्र दीक्षित, मुकेश कुमार, सुमेरसिंह, सुमित व कृष्ण कुमार (चालक)।
अवैध पिस्टल, जिंदा कारतूस व एमडीएमए के साथ दो आरोपी और एक महिला गिरफ्तार

Advertisements
