Site icon 24 News Update

भूपाल नोबल्स का 104वां गौरवपूर्ण अध्याय 2 जनवरी से, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रहेंगे समारोह के साक्षी

Advertisements

24 News Update उदयपुर। शिक्षा, सेवा और संस्कार की विरासत को समेटे विद्या प्रचारिणी सभा भूपाल नोबल्स संस्थान, उदयपुर अपना 104वां स्थापना दिवस आगामी 2 जनवरी 2026 को भव्य एवं ऐतिहासिक स्वरूप में मनाने जा रहा है। आयोजन प्रातः 11 बजे महाराणा प्रताप खेल मैदान पर होगा, जहां 10 हजार से अधिक विद्यार्थी, शिक्षाविद, पूर्व छात्र एवं शहर के गणमान्य नागरिक शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और मैदान में विशाल पांडाल के साथ सुरक्षा के सभी प्रोटोकॉल लागू किए जा रहे हैं।

रक्षा मंत्री करेंगे शिरकत, मेवाड़ी परंपरा में होगा स्वागत
संस्थान के कार्यवाहक अध्यक्ष प्रो. शिवसिंह सारंगदेवोत ने प्रेसवार्ता में बताया कि 1923 में स्थापित भूपाल नोबल्स संस्थान ने अपने 103 वर्षों के गौरवशाली सफर में शिक्षा, चिकित्सा, राजनीति और सेना के क्षेत्र में देश को असंख्य प्रतिभाएं दी हैं। स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह होंगे। वे सर्वप्रथम संस्थापक भूपाल सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, जिसके बाद एनसीसी कैडेट्स द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। विशिष्ट अतिथियों में राजसमंद सांसद महिमा कुमारी मेवाड़, उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत, चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी. जोशी, कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ एवं समाजसेवी-राजनीतिज्ञ अनिल सिंह शामिल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान संरक्षक एवं अध्यक्ष महाराणा विश्वराज सिंह मेवाड़ करेंगे।
संस्थान को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने वाले तथा खेल जगत में उल्लेखनीय योगदान देने वाले विशिष्ट सदस्यों को “लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड–2026” से सम्मानित किया जाएगा। प्रोफेसर सारंगदेवोत ने बताया कि बीएन विवि नई शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप स्टूडेंट सेन्ट्रिक शिक्षा के लिए कटिबद्ध है व नए रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रमों पर ध्यान दे रहा हैं। ए आई सहित अन्य चुनोैतियों के लिए भी स्टूडेंट्स को स्किल अप करते हुए तैयार कर रहा है।

हवन, चिकित्सा शिविर और रक्तदान से होगी शुरुआत
संस्थान के प्रबंध निदेशक मोहब्बत सिंह राठौड़ ने बताया कि स्थापना दिवस से पूर्व प्रातः 8 बजे देश में अमन-शांति के लिए हवन-पूजन किया जाएगा, जिसमें संस्था के पदाधिकारी और सदस्य भाग लेंगे।
प्रातः 9 बजे ओल्ड बॉयज एसोसिएशन की ओर से विशाल चिकित्सा शिविर एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।

प्रवेश और पार्किंग की अलग व्यवस्था
संयुक्त मंत्री राजेन्द्र सिंह ताणा ने जानकारी दी कि सुरक्षा कारणों से आमजन का प्रवेश सेवाश्रम स्थित इंडोर स्टेडियम मार्ग से होगा, जबकि भूपाल नोबल्स संस्थान के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मुख्य मार्ग से प्रवेश करेंगे। वाहनों की पार्किंग भी निर्धारित स्थलों पर ही की जाएगी।

7 जनवरी को भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह
भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय का दूसरा दीक्षांत समारोह 7 जनवरी 2026 को आयोजित किया जाएगा। रजिस्ट्रार डॉ. एन.एन. सिंह ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागड़े होंगे। इस अवसर पर 99 शोधार्थियों को पीएचडी उपाधि, 47 उत्कृष्ट विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, तथा स्नातक-स्नातकोत्तर सत्र 2025 की डिग्रियां प्रदान की जाएंगी। इसमें 99 पीएचड कीउपाधियां प्रदान की जाएंगी। इसके अलावा 47 स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।

फरवरी में वेस्ट जोन बास्केटबॉल प्रतियोगिता
संस्थान के वित्त सचिव शक्ति सिंह कारोही ने बताया कि आगामी 3 से 6 फरवरी तक भूपाल नोबल्स खेल मैदान पर वेस्ट जोन बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एक हजार से अधिक खिलाड़ी, कोच और मैनेजर भाग लेंगे।

Exit mobile version