24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह आगामी 27 मार्च को आयोजित किया जाएगा। यह निर्णय विद्या प्रचारिणी सभा भूपाल नोबल्स संस्थान की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता चेयरपर्सन प्रो. एस. एस. सारंगदेवोत ने की। प्रबंध निदेशक महोब्बत सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि इस ऐतिहासिक समारोह में 2020 से 15 मार्च 2025 तक की पीएच.डी. उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों के साथ-साथ वर्ष 2024 तक स्नातक एवं स्नातकोत्तर में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को उपाधि एवं गोल्ड मेडल प्रदान किए जाएंगे। इसके लिए संबंधित विद्यार्थियों को 17 मार्च तक निर्धारित आवेदन पत्र भरकर जमा कराना अनिवार्य होगा। मंत्री महेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि उपाधिधारी छात्रों के लिए औपचारिक पोशाक अनिवार्य होगी। छात्रों को ब्लेजर, जोधपुरी कोट एवं साफा पहनना होगा, जबकि छात्राओं के लिए पिंक सलवार-कुर्ता अथवा साड़ी अनिवार्य होगी। अधिक जानकारी के लिए इच्छुक विद्यार्थी संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर विवरण देख सकते हैं। बैठक में संयुक्त मंत्री राजेन्द्र सिंह ताणा, वित्त मंत्री शक्ति सिंह कारोही सहित विभिन्न डीन एवं डायरेक्टर उपस्थित रहे। उक्त जानकारी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ. एन. एन. सिंह ने प्रदान की।
भूपाल नोबल्स विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह 27 मार्च को, पीएच. डी. उपाधि एवं गोल्ड मेडल का होगा वितरण

Advertisements
