24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। राजस्थान कानूनगो संघ जिला कार्यकारिणी के त्रैवार्षिक चुनाव पटवार विश्रांति भवन डूंगरपुर में चुनाव आयोजित हूए जिसमें मुकेश भोई सागवाडा को कानुनगो संघ जिलाध्यक्ष व हरेन्द्रसिंह शक्तावत का सभाध्यक्ष चुना गया।
चुनाव अधिकारी हिम्मतराम राठौड़ और कांतिलाल चरपोटा के निर्देशन में कार्य कारिणी के चुनाव हुए जिसमें सभाध्यक्ष हरेंद्र सिंह शक्तावत, अध्यक्ष मुकेश भोई, वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष योगराज सिंह शक्तावत, महामंत्री विशाल आनंद कलाल, संगठन मंत्री पुष्पराज सिंह और कोषाध्यक्ष विनय पूजोत निर्वाचित हुए । जिसमें सभाध्यक्ष पद पर हरेंद्र सिंह शक्तावत, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर देवेंद्र सिंह चौहान, उपाध्यक्ष पद पर योगराज सिंह शक्तावत, संगठन मंत्री पद पर पुष्पराज सिंह निर्विरोध निर्वाचित हुए साथ ही जिला अध्यक्ष पद पर मुकेश भोई, मुकेश खराडी, राकेश मकवाना तथा जितेंद्र ननोमा ने आवेदन प्रस्तुत किया जिसमे से राकेश मकवाना तथा जितेंद्र ननोमा ने अपने आवेदन वापस ले लिए जिस पर लोकतांत्रिक तरीक़े से चुनाव संपन्न हुवे । कुल 116 में से 95 मत पड़े जिसमे से मुकेश भोई को 61 तथा मुकेश खराड़ी को 34 मत प्राप्त हुए । मुकेश भोई जिला अध्यक्ष पद पर 27 मतो से विजयी होकर क़ानूनगो संघ के जिला अध्यक्ष निर्वाचित हुए। महामंत्री पद पर विशाल आनंद कलाल तथा दिनेश परमार उम्मीदवार रहे जिसमे विशाल आनंद कलाल को 51 मत तथा दिनेश परमार को 43 मत प्राप्त हुए विशाल आनंद कलाल जिला महामंत्री पद पर 8 मत से विजयी होकर कानूनगो संघ के जिला महामंत्री निर्वाचित हुए साथ ही कोषाध्यक्ष पद पर विनय पूजोत तथा लक्ष्मण लाल बामनिया उम्मीदवार रहे जिसमे विनय पूजोत को 49 मत तथा लक्ष्मण लाल बामनिया को 43 मत प्राप्त हुए विनय पूजोत जिला कोषाध्यक्ष पद पर 6 मत से विजयी होकर कानूनगो संघ के जिला कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए। नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष मुकेश भोई ने अकेले हम बूँद हे मिल जाय तो सागर हे ..अकेले हम धागा है मिल जाए तो चादर हे अकेले हम कागज हे मिल जाए तो किताब हे शायरी के माध्यम से सभी को एक होकर संगठन को सशक्त एवं मजबूत बनाने का आह्वान किया साथ ही कानूनगो संघ की विभिन्न समस्याओं को पुरजोर तरीके से प्रदेश स्तर पर रखने की बात कही। इस अवसर पर चिराग कोठारी, दिनेश पंचाल, दिनकर पाटीदार, यशपाल सिंह पंवार, राजेंद्र साद, कमलाशंकर रोत, मुकेश यादव, मुकेश परमार, मुकेश पाटीदार, मनीष कंसारा, राजेश जैन, धीरज भट्ट, नितेश शुक्ला, दीप्ति भावसार, शीतल भट्ट, हीना मीणा, हिना पण्ड्या, विप्रा भाटी, रेखा जैन, अनीता रोत, जयकीर्ति वरहात, करुणा कलाल, लक्ष्मी डामोर, प्रियंका खाँट, विमिशा जैन, नयना डामोर , प्रिय दर्शनी चोहान, भावना मीणा,पुष्पक भट, पियूष अखाडी, नेपाल सिंह पंवार , धर्मेंद्र नीरज, राजेश रोत, वीरेंद्र सिंह राव जगराम मीणा, रमेश पटेल , बाबूलाल डॉन, ओमप्रकाश सेवक, ऋषि जोशी, इरफान पठान, विपिन पाटीदार, धर्मेन्द्र जोशी , जयेश पाटीदार, हीरालाल ताबियाड, राजेश पाटीदार आदि उपस्थित रहे।
भोई बने कानुनगो संघ जिलाध्यक्ष

Advertisements
