24 News Update उदयपुर। थाना सूरजपोल पुलिस ने पर्यटक की कार से कैमरा, मोबाइल और नकदी चोरी करने के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर चोरी गया महंगा कैमरा और मोबाइल बरामद कर लिया है। घटना दिनांक 30 जून 2025 की है, जब नरेन्द्र गोड पुत्र अशोक गोड, निवासी करणी नगर, जोधपुर जो पेशे से फोटोग्राफर हैं अपने दोस्तों के साथ घूमने उदयपुर आए थे। उसी दौरान एक अज्ञात व्यक्ति उनकी कार से कैमरा, मोबाइल फोन और कुछ नगदी चुराकर फरार हो गया।
प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने प्रकरण संख्या 235/2025 को धारा 303(2) बीएनएस 2023 के अंतर्गत दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री योगेश गोयल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री उमेश ओझा वृत्ताधिकारी (नगर पूर्व) श्री छगन पुरोहित के सुपरविजन में थानाधिकारी श्री रतन सिंह के नेतृत्व में सूरजपोल थाना पुलिस टीम ने आसूचना व तकनीकी सहायता के माध्यम से आरोपी को ट्रेस कर गिरफ़्तार किया।
गिरफ्तार शातिर चोर की पहचान भरत पुत्र ओमप्रकाश, निवासी सिद्धि विनायक कॉलोनी, बलाडा, जिला जोधपुर
हाल निवासीः नियर गंगोत्री स्कूल, सुनकाड़ाकट्टे, बैंगलोर उत्तर के रूप में हुई।
पूछताछ में आरोपी ने चोरी करना स्वीकार किया, और उसके कब्जे से चोरी गया कैमरा व मोबाइल फोन बरामद कर लिया गया। अग्रिम अनुसंधान जारी है, और पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आरोपी किसी संगठित गिरोह से जुड़ा है या नहीं।
इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
श्री रतन सिंह, थानाधिकारी, सूरजपोल
श्री बसंत कुमार, सहायक उप निरीक्षक
श्री गणेश लाल, हैड कांस्टेबल
श्री हरिकृष्ण, कांस्टेबल
श्री लोकेश, कांस्टेबल
श्री लोकेश रायकवाल, कांस्टेबल (साइबर सेल, उदयपुर)
कैमरा और मोबाइल चोरी का खुलासाः सूरजपोल पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, महंगा कैमरा व मोबाइल बरामद

Advertisements
