24 News update भीलवाड़ा. जिले सहित प्रदेशभर में मानसून मेहरबान है। इस बीच सहाड़ा तहसील के महेंद्रगढ़ गांव में अच्छी बारिश की कामना को लेकर एक अनोखी परंपरा निभाई गई। ग्रामीणों ने गधों का पूजन कर उन्हें गुलाबजामुन की दावत दी।
पूर्व सरपंच रामधन सोमानी की अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत गधों और उनके मालिकों के स्वागत से हुई। गधों को माला पहनाई गई, तिलक लगाकर आरती उतारी गई और फिर गुलाबजामुन खिलाए गए। वहीं गधों के मालिकों को साफा पहनाकर सम्मानित किया गया।
ग्रामीणों का कहना था कि जिले में अधिकांश स्थानों पर अच्छी बारिश हुई है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में अभी भी अपेक्षित वर्षा नहीं हुई। ऐसे में परंपरागत मान्यता के अनुसार गधों को विशेष दावत दी गई ताकि मानसून की कृपा सब पर समान रूप से बनी रहे।
एडवोकेट मनोज कुमार भाटी ने बताया कि यह टोटका वर्षों से परंपरा के रूप में चला आ रहा है। मान्यता है कि गधों को दावत देने से बारिश होती है। इस बार भी ग्रामीणों ने यही संकल्प लिया था कि बारिश होने पर गधों को गुलाबजामुन खिलाए जाएंगे।
कार्यक्रम के कुछ ही समय बाद महेंद्रगढ़ और आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे। लोगों ने कहा कि मानसून की मेहरबानी से अब फसलों को संजीवनी मिलेगी और पानी की समस्या भी काफी हद तक दूर हो जाएगी।
भीलवाड़ा: बारिश की कामना में गधों को गुलाबजामुन की दावत, ग्रामीणों ने किया अनोखा टोटका

Advertisements
