Site icon 24 News Update

राजस्थान में उदयपुर से मानसून की हो गई गुपचुप एंट्री

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. उदयपुर। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मानसून की एंट्री हो गई है। झालावाड़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बारां, कोटा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, और उदयपुर के रास्ते एंट्री हुई है। अब संभाग के जिलों में अच्छी बारिश की संभावना है। राजस्थान में सामान्य तौर पर 25 जून को मानसून के प्रवेश होता है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश समेत मध्य और उत्तर भारत के राज्यों में मानसून बंगाल की खाड़ी ब्रांच से आता है। लेकिन इस सीजन मानसून ने पूर्वोत्तर भारत और केरल में प्रवेश किया।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि अगले दो से तीन दिन में मानसून पूर्वी राजस्थान के कुछ और जिलों जैसे टोंक, भीलवाड़ा, राजसमंद, जयपुर और सवाई माधोपुर समेत अन्य जिलों में भी प्रवेश कर सकता है। मौसम विशेषज्ञों ने अच्छी बारिश की संभावना है। राजस्थान के 27 जिलों में बारिश और आंधी का अलर्ट जारी किया गया है मौसम विभाग की ओर से। मानसून के प्रवेश के साथ ही बारिश का जो दौर चलना चाहिए था उसकी अभी कमी महसूस की जा रही है। झीलों की नगरी उदयपुर में कल रात को अच्छी बारिश हुई लेकिन यह सिलसिला लंबा नहीं चला। आज दोपहर बाद धूप खिली व शाम तक बारिश का दौर नहीं चला। रात को बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

Exit mobile version