Site icon 24 News Update

सागवाड़ा से गधे चुराने वाला कपासन से गिरफ्तार, 12 से पुलिस ढूंढ रही थी 9 गधे, दो चोर अब भी फरार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट डूंगरपुर। सागवाड़ा के जोधपुरा गांव में 9 गधों की चोरी का खुलासा हो गया है। पिछले 12 दिन से पुलिस इन गधों को ढूंढ रही थी। अब गधे भी मिल गए व चोर भी। इन गधों को अज्ञात व्यक्ति जगल में चरते-चरते ही पिकअप गाड़ी में भर कर ले गए थे। इस पर 18 नवम्बर को पुलिस में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बडी मश्कत के बाद अब दो पिकअप, जब्त की है व दो आरोपियों को धर दबोचा है। उनसे 9 गधे बरामद कर लिए हैं। थाना प्रभारी प्रभुलाल मीणा ने बताया कि मालाराम पुत्र केवजी रेबारी निवासी अरजी तहसील आहोर ने रिपोर्ट दी थी। उसमें कहा था कि भाई बेचाराराम और वो भेड़ चराते हैं। उनका सामान परिवहन के लिए डेरे में गधे भी हैं। जोधपुरा गांव में डेरे से गधों व भेड़ों को चराने गए थे। अचानक गधे आगे निकल गये। इस पर वह व भाई सेवराराम गधों को ढूंढने गया। 9 गधे नहीं मिले। खूब ढूंढा तो पता चला कि कोई अनजान आदमी गधों को हांक कर ले जा रहा था। भीमदडी घाटी के पास पूछा तो लोगों ने कहा कि पिकअप में 9 गधों को लोग भरकर ले जा रहे थे। इस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच आरंभ की। जिला पुलिस अधीक्षक मोनिका सेन के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अशोक कुमार मीणा,पुलिस उपअधीक्षक रूपसिंह के सुरपविजन थाना प्रभारी मीणा के नेतृत्व में टीम बनाई गई जिसमें हैड कानि.हरिशचन्द्र,हैड कानि.लोकेन्द्रसिह,गजेन्द्र सिंह, कानि,जीवराज,अजयसिंह,रोहित सिंह, आसूचना अधिकारी धनश्याम ङ्क्षसंह,चन्द्रपालसिंह,दिलवर,साईबर सैल हेमेन्द्रसिंह आदि ने सीसीटीवी देखे तो चोरों का पता चल गया। पिकअप चालक बंशीलाल पुत्र भुरजी ननोमा निवासी कैलाशपुरी थाना सागवाड़ा को गिरफ्तार किया गया। पिकअप जब्त की व गधे चुराने वाले राजू पुत्र हीरालाल कालबेलिया निवासी बग्गड थाना खेरोदा जिला उदयपुर हाल मंगरिया थाना कपासन को गिरफ्तार किया। उसने चोरी करना स्वीकार किया। 9 गधे बरामद किए गए। उसके अन्य दो साथी जो साथ थे उनकी अभी तलाश की जा रही है।

Exit mobile version