Site icon 24 News Update

भीलवाड़ा : नकली घी का गोदाम पकड़ा, 128 किलो माल जब्त, स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी, फर्म मालिक फरार, गोदाम सील

Advertisements

24 News Update भीलवाड़ा। शहर में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर नकेल कसते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुलाब वाटिका के पीछे रिंग रोड स्थित एक गोदाम पर बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी में नकली घी और कुकिंग मीडियम की पैकिंग होती मिली। मौके पर फर्म मालिक मौजूद नहीं था, जिस कारण विभाग ने गोदाम को सील कर 128 किलो माल जब्त किया।

मजदूरों के सामने कार्रवाई
सीएमएचओ डॉ. सी.पी. गोस्वामी ने बताया कि “शुद्ध आहार मिलावट पर वार” अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक कुमार यादव टीम के साथ गोदाम पर पहुंचे। यहां तीन मजदूर — बजरंग सिंह, गोपाल और ओमप्रकाश बलाई — काम करते मिले। उनकी उपस्थिति में परिसर की तलाशी ली गई। इस दौरान मशीन से नकली घी व कुकिंग मीडियम की पैकिंग होते देखी गई। जब टीम ने पैकिंग से संबंधित लाइसेंस मांगा तो कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। मजदूरों ने बताया कि फर्म का मालिक कपिल सेठिया है। विभाग ने उसे मौके पर बुलाने के लिए कॉल किया, लेकिन काफी देर इंतजार के बाद भी वह नहीं आया और बाद में उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया।

128 किलो घी सीज, गोदाम सील
खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 तथा विनियम 2011 के तहत कार्रवाई करते हुए गोदाम को सील कर दिया गया। बाद में फर्म प्रोप्राइटर के आने पर लेबर ऑफिसर की मौजूदगी में गोदाम से घी व कुकिंग मीडियम के नमूने लिए गए और 128 किलो माल सीज किया गया।

Exit mobile version