24 News Update भीलवाड़ा/जयपुर। नेशनल हेल्थ मिशन (एनएचएम) भर्ती में अनियमितताओं के आरोपों के चलते लंबे समय से विवादों में चल रहे भीलवाड़ा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. सी.पी. गोस्वामी पर finally कार्रवाई की गई है। राज्य सरकार ने प्रशासनिक जांच में आरोप सिद्ध होने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
स्वास्थ्य विभाग के शासन उप सचिव सैयद सिराज अली जैदी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि डॉ. गोस्वामी के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों की जांच कराई गई थी। जांच अधिकारी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट में उन्हें दोषी पाए जाने के बाद राज्य सरकार ने निलंबन आदेश जारी किया है।
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जयपुर स्थित स्वास्थ्य विभाग सचिवालय रहेगा तथा उन्हें प्रतिदिन उपस्थिति उसी कार्यालय में देनी होगी।
सूत्रों के अनुसार एनएचएम के तहत हुई भर्ती प्रक्रिया में धांधली और मनमानी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं। इन्हीं शिकायतों के आधार पर सरकार ने संपूर्ण भर्ती को निरस्त कर दिया था और सीएमएचओ गोस्वामी के विरुद्ध जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान कई तथ्य सामने आए हैं जिनके आधार पर यह कार्रवाई की गई। डॉ. गोस्वामी को इस मामले में पहले भी कई बार जयपुर बुलाकर स्पष्टीकरण लिया गया था।
एनएचएम भर्ती घोटाले की जांच में दोषी पाए गए भीलवाड़ा सीएमएचओ डॉ. गोस्वामी निलंबित — मुख्यालय जयपुर किया गया

Advertisements
