Advertisements
24 News Udpate उदयपुर। राज्य सरकार ने उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शंकर लाल बामनिया को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। यह कार्रवाई उनके विरुद्ध विभागीय जांच कार्यवाही प्रस्तावित होने के कारण की गई है।
आदेश में कहा गया है कि राजस्थान सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम, 1958 के नियम-13 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए यह निलंबन आदेश जारी किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान डॉ. बामनिया का मुख्यालय निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं, राजस्थान, जयपुर के कार्यालय में रहेगा। यह आदेश राज्यपाल की आज्ञा से शासन उप सचिव सैयद शीराज़ अली जैदी द्वारा जारी किया गया है।

