Site icon 24 News Update

खाउंगा, खाने भी दूंगा : यूडीए जमीन कांड में गिरा एक और विकेट, नाथद्वारा मंदिर मंडल के सीईओ राजेश जोशी सस्पेंड

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, उदयपुर। उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) में वित्तीय गड़बड़ी का मामला, 530 करोड़ के घोटाले पर जांच जारी

राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने नाथद्वारा मंदिर मंडल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एवं प्रशासनिक सेवा के अधिकारी (RAS) राजेश जोशी को निलंबन का आदेश दिया है। यह कार्रवाई उदयपुर नगर विकास ट्रस्ट (UIT) – वर्तमान में उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) – में वित्तीय गड़बड़ी के आरोपों के चलते हुई है।

मुख्य बातें:

530 करोड़ रुपये के घोटाले की जांच
UIT में गड़बड़ी के कारण कार्रवाई
नियम 16 के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई
निलंबन अवधि में मुख्यालय जयपुर में रहेगा


विस्तृत जानकारी

तारीखघटनाअधिकारीपद
26 फरवरी 2025निलंबन आदेश जारीनितेंद्र पाल सिंहUIT सचिव (रिटायर्ड)
3 मार्च 2025निलंबन आदेश जारीराजेश जोशीCEO, नाथद्वारा मंदिर मंडल

राजस्थान सरकार के शासन उप सचिव, मुकेश कुमार मीणा द्वारा 3 मार्च 2025 को जारी आदेश के अनुसार, जोशी के खिलाफ विभागीय जांच लंबित है, जिसके चलते उन्हें अस्थायी रूप से जयपुर मुख्यालय भेजा गया है।


कैसे हुआ घोटाले का खुलासा?

2022 से 2024 के ऑडिट में वित्तीय गड़बड़ी सामने आई
विभिन्न विकास योजनाओं में नियमों की अनदेखी
सरकारी खजाने को भारी नुकसान
सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर निष्पक्ष जांच की मांग की


UIT से UDA: घोटालों का अड्डा?

उदयपुर नगर विकास ट्रस्ट (UIT) का नाम बदलकर उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) कर दिया गया, लेकिन संस्थान में भ्रष्टाचार और वित्तीय गड़बड़ियों का दौर जारी है।

Exit mobile version