24 News Update सागवाड़ा (जयदीप जोशी)। भारत विकास परिषद द्वारा भारत जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत् शनिवार को 11 विद्यालय में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें 1700 बालक बालिकाओ ने वरिष्ठ वर्ग में 2450 बालक बालिकाओं ने कूल 4150 प्रतियोगीयो ने भाग लिया।
परिषद् राजेन्द्र शुक्ला ने बताया की प्रतियोगिता प्रान्तीय अध्यक्ष मयंक दोशी के सानिध्य में व गिरिश सोमपुरा के मार्गदर्शन मे 11 विद्यालय में आयोजित किया गया जिसमें कनिष्ठ वर्ग 1700 बालक बालिकाओं ने एवं वरिष्ठ वर्ग मे 2450 बालक बालिकाआ कूल 4150 ने भाग लिया। प्रतियोगिता म.गा. विद्यालय न. 4 गामठवाडा, महिपाल सी.से स्कूल सागवाडा, म.गा.विद्यालय न.1 सागवाडा, वाडेल बालिका सी. से.स्कूल सागवाडा, म.गा.योगिन्द्र गिरि विधालय, न्यु लुक स्कूल, महाराणा प्रताप इन्टरनेशनल एकेडमी उच्च माध्यमिक विद्यालय कानड कुंआ,सी.से स्कूल पुनर्वास कलोनी, फ्लोवर किट्स विधानगर, आवसीय विधालय माणकरपुरा आदि विद्यालयो मे प्रतियोगिता आयोजित की गई । विद्यालय के संस्थाप्रधान एवं शिक्षकों ने प्रतियोगिता मे सहयोग प्रदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया । प्रतियोगिता मे परिषद के श्याम सुन्दर भट्ट, गोर्वधन शर्मा, ईश्वरलाल सुथार, रमेश वैष्णव, किशनलाल वर्मा ने पेपर वितरण मे सहयोग प्रदान किया।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.