Site icon 24 News Update

भरतपुर पुलिस का दो दिवसीय “एरिया डोमिनेशन” अभियान: 129 अपराधी गिरफ्तार

Advertisements

24 News Update जयपुर। भरतपुर पुलिस ने 24 और 25 मई, 2025 को असामाजिक तत्वों और अपराधियों के खिलाफ एक बड़ा दो दिवसीय “एरिया डोमिनेशन” अभियान चलाया, जिसके तहत कुल 129 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। इस विशेष कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य आमजन में विश्वास बढ़ाना और अपराधियों में भय पैदा करना था, जिसमें पुलिस को उल्लेखनीय सफलता मिली है।
महानिरीक्षक पुलिस, भरतपुर रेंज और जिला पुलिस अधीक्षक, भरतपुर के सीधे निर्देश में चलाए गए इस अभियान में 262 पुलिस अधिकारी और कर्मियों की कुल 73 टीमें शामिल थीं। इन टीमों ने जिले भर में लगभग 310 स्थानों पर दबिश दी, जिससे व्यापक स्तर पर अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई संभव हो पाई।
अभियान के दौरान, पुलिस ने विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल 129 व्यक्तियों को पकड़ा। इनमें 51 हार्डकोर अपराधी, हिस्ट्रीशीटर, आदतन अपराधी, इनामी बदमाश और विभिन्न मुकदमों में वांछित चल रहे बदमाश शामिल थे।
इसके अतिरिक्त पुलिस ने अवैध शराब के 15 प्रकरण दर्ज किए, जिसमें 728 पव्वे अवैध देसी शराब और 36 लीटर हथकड़ शराब जब्त की गई। अवैध हथियार रखने के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उनके कब्जे से 2 टोपीदार बंदूकें जब्त हुईं। एनडीपीएस एक्ट के तहत 1 आरोपी से 3 किलो 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ जब्त किया गया। अन्य अधिनियमों के तहत भी 13 प्रकरण दर्ज कर 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, और शांति भंग करने के आरोप में 47 लोगों को पकड़ा गया।
भरतपुर पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्रवाई से आमजन में सुरक्षा और न्याय के प्रति विश्वास बढ़ा है, जबकि अपराधियों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

Exit mobile version