Site icon 24 News Update

इनामी बदमाश बरकत खां गिरफ्तार: गुड़ामालानी पुलिस की ‘एरिया डोमिनेशन’ मुहिम को बड़ी सफलता ₹10,000 का इनामी और जिले के टॉप-10 अपराधियों में शामिल था बरकत खां

Advertisements

24 News Update जयपुर । बाड़मेर पुलिस द्वारा चलाई जा रही एक विशेष मुहिम “एरिया डोमिनेशन” के तहत पुलिस थाना गुड़ामालानी ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। हत्या के प्रयास के मामले में वांछित और ₹10,000 के इनामी बदमाश बरकत खां को गिरफ्तार कर लिया गया है। बरकत खां जिला स्तर पर टॉप-10 चिन्हित अपराधियों में शामिल था। यह गिरफ्तारी, पुलिस द्वारा चलाए जा रहे वांटेड अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत 138वीं सफलता है।
जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र सिंह मीना ने बताया कि पुलिस मुख्यालय और महानिरीक्षक पुलिस, जोधपुर रेंज के निर्देशों पर चलाए गए विशेष अभियान “एरिया डोमिनेशन” के तहत यह कार्रवाई की गई। गुड़ामालानी पुलिस टीम ने हत्या के प्रयास के आरोप में 6 महीनों से अधिक समय से फरार चल रहे वांछित आरोपी बरकत खां पुत्र सुमार खां निवासी देवनगर भेडाणा को दस्तयाब किया है
7 जनवरी को देवनगर निवासी सुजा खां के साथ गंभीर मारपीट की गई थी। घटना के बाद से ही बरकत खां फरार चल रहा था, जिसके चलते उसे जिले के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कर उसकी गिरफ्तारी पर ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था।
थानाधिकारी गुड़ामालानी देवी चंद ढाका के नेतृत्व में टीम ने फरार इनामी अपराधी बरकत खां पर लगातार निगरानी रखी। आसूचना और तकनीकी साधनों का उपयोग करते हुए गहनता से जानकारी जुटाई गई। आज गुरुवार को “एरिया डोमिनेशन” अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने मुलजिम बरकत खां को सरहद भेडाणा से सफलतापूर्वक दस्तयाब कर गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version