Site icon 24 News Update

भारत विकास परिषद भामाशाह चलाएगा “हर घर तिरंगा” अभियान, स्कूलों व पार्कों में होंगे आयोजन

Advertisements

24 News Update उदयपुर । भारत विकास परिषद भामाशाह, उदयपुर द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला “घर-घर तिरंगा, हर घर तिरंगा” अभियान इस वर्ष भी उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। यह जानकारी परिषद के पूर्व नेशनल वाइस चेयरमैन डॉ. एम.जी. वार्ष्णेय ने धार स्थित एक निजी रिसोर्ट में आयोजित कार्यक्रम के दौरान दी। डॉ. वार्ष्णेय ने बताया कि यह अभियान परिषद द्वारा वर्ष 2016 से लगातार चलाया जा रहा है, जिसके अंतर्गत परिषद की टीमें विभिन्न स्कूलों में जाकर बच्चों को निःशुल्क तिरंगे वितरित करेंगी तथा आम नागरिकों को अपने घरों पर 15 अगस्त को तिरंगा फहराने हेतु प्रेरित करेंगी। उन्हें राष्ट्रभक्ति की शपथ भी दिलाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि भारत विकास परिषद द्वारा प्रारंभ किया गया यह अभियान बाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भी राष्ट्रीय स्तर पर अपनाया गया और देशवासियों से “हर घर तिरंगा” अभियान में भागीदारी की अपील की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भामाशाह अध्यक्ष नरेंद्र कोठारी ने की तथा मुख्य अतिथि डॉ. वार्ष्णेय रहे। विशिष्ट अतिथियों में ई.वाई.के. बोलिया एवं के.के. शर्मा उपस्थित थे।
कार्यक्रम में हरियालो राजस्थान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया, साथ ही सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुईं।
सावन क्वीन के रूप में मीरा शर्मा, हरप्रीत मक्कड़, प्रमिला जयसवाल, अंजना वर्मा, अनिता सेठ और आशा सिंह को चुना गया। सावन नृत्य प्रतियोगिता में डॉ. ऊषा कोठारी, भगवती मेनारिया, मधु बाला चैनानी, प्रियंका प्रजापत, अनुपम ज्योति शर्मा, ललिता शर्मा और राजेश्वरी स्वर्णकार विजेता रहे। सावन गीत प्रतियोगिता में पूर्णिमा वार्ष्णेय, मीना बोल्या, मंगला पागे, सुशीला मेनारिया, निर्मला त्रिपाठी और कल्पना जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के संचालन में राजेश पागे, दिनेश मेनारिया, हरीश शर्मा, वाई के त्रिपाठी, जितेंद्र सेठ, सतीश जैन, डॉ. निर्मल, मुकेश वर्मा और एन एल तातेड़ का विशेष सहयोग रहा। हरा भरा ग्रुप के सचिव लोकेश चंद्र पारख ने पौधों की देखरेख की जिम्मेदारी ली।

Exit mobile version