24 News Update उदयपुर। “नन्हा मुन्ना राही हूं, देश का सिपाही हूं, बोलो मेरे संग – जय हिंद, जय हिंद, जय हिंद…” देशभक्ति के इन स्वर लहरियों के बीच जब नन्हे-मुन्ने बालकों ने हाथों में तिरंगा थामकर कदमताल की, तो दृश्य अत्यंत भावविभोर कर देने वाला था। यह मनोहारी क्षण भारत विकास परिषद भामाशाह शाखा, उदयपुर द्वारा घर-घर तिरंगा उत्सव के शुभारंभ अवसर पर विट्ठल पब्लिक स्कूल, गायत्री नगर, सेक्टर-5 में साकार हुआ।
भारत विकास परिषद द्वारा वर्ष 2016 से प्रारंभ यह अभियान इस बार भी पूरे उत्साह और राष्ट्रप्रेम की भावना के साथ आरंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद के पूर्व नेशनल वाइस चेयरमैन डॉ. एम. जी. वार्ष्णेय ने किया। उन्होंने बालकों को संबोधित करते हुए 15 अगस्त को अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने का संदेश दिया। उन्होंने सरल शब्दों में बच्चों को प्रेरित किया कि वे अपने माता-पिता के साथ बाजार जाकर कपड़े का तिरंगा लें, उसे पाइप में लगाकर छत पर फहराएं और मिलकर उसे सलामी दें।
भामाशाह शाखा के अध्यक्ष नरेंद्र कोठारी ने जानकारी दी कि परिषद की ओर से सभी बच्चों को तिरंगे झंडे वितरित किए गए ताकि हर घर की छत पर तिरंगा लहराए। शाखा सचिव डी. सी. सिंघवी ने बताया कि यह तिरंगा उत्सव 15 अगस्त तक निरंतर चलेगा। उन्होंने बताया कि जो भी स्कूल इस दौरान कार्यक्रम आयोजित करना चाहें, वे परिषद से संपर्क कर सकते हैं।
इस अवसर पर विट्ठल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य शालू पालीवाल ने बच्चों को प्रेरित किया कि वे स्वतंत्रता दिवस पर अपने घर पर तिरंगा फहराकर उसकी फोटो स्कूल में प्रस्तुत करें। कार्यक्रम में वाई. के. बोलिया, योगेश अग्निहोत्री, के. के. शर्मा, रमेश जायसवाल, मीरा शर्मा, राजेश पागे सहित अनेक कार्यकर्ताओं और शिक्षकों ने सहयोग प्रदान किया।
अंत में विद्यालय निदेशक राजकुमार पालीवाल ने सभी अतिथियों, परिषद सदस्यों और बच्चों का आभार प्रकट करते हुए 15 अगस्त को आयोजित झंडारोहण कार्यक्रम में सादर आमंत्रण भी दिया।
भारत विकास परिषद के घर-घर तिरंगा उत्सव का शुभारंभ, नन्हे मुन्ने बच्चों ने थामे तिरंगे, गूंजा ‘जय हिंद’ का उद्घोष

Advertisements
