24 News Update निंबाहेड़ा (कविता पारख)। भदेसर उपखंड मुख्यालय पर सोमवार को सर्व हिंदू समाज के बैनर तले बड़ी संख्या में ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं और नागरिकों ने एकजुट होकर रैली एवं विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान नारेबाजी करते हुए एक जुलूस निकाला गया और विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन भदेसर उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे को सौंपा गया।
संघर्ष समिति के सदस्यों ने बताया कि ज्ञापन में मुख्य रूप से भदेसर भेरुजी मंदिर के पास नियम विरुद्ध आवंटित भूमि को निरस्त करने, कब्रिस्तान की आड़ में हो रही अवैध गतिविधियों, दर्शनार्थियों से अवैध वसूली और मारपीट की घटनाओं एवं शांतिपूर्ण वातावरण को दूषित करने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई।
ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2009-10 में भेरुजी मंदिर के पास की 15-20 बीघा चरणोट भूमि का बिना नियमों का पालन किए, अधूरे दस्तावेज़ों पर तीन जगहों पर आवंटन करवा लिया गया। इसमें करीब 10 बीघा भूमि कब्रिस्तान के नाम पर मुस्लिम समाज को आवंटित की गई, जबकि वहां पूर्व से ही भेरुजी का बाग और 200 से अधिक आम के पेड़ लगे हुए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि कब्रिस्तान की आड़ में यात्रियों से जबरन वसूली, अवैध निर्माण, रात में लाइटिंग और हुड़दंग जैसी गतिविधियां की जा रही हैं। साथ ही तालाब की दीवार पर संपत्ति वक्फ बोर्ड की है ऐसा लिख दिया गया। मंदिर परिसर में आने वाली महिलाओं और यात्रियों में इससे दहशत का माहौल है।
तालाब में मछलियों का अवैध शिकार, केमिकल डालना और गाली-गलौज की घटनाओं का भी उल्लेख ग्रामीणों ने ज्ञापन में किया। ग्रामीणों ने बताया कि कब्रिस्तान के एक हिस्से में पहले हिंदू समाज के छोटे बच्चों का दाह संस्कार होता था, जो अब बंद हो गया है।
ज्ञापन से पूर्व रैली निकाली गई, जिसमें कस्बे के सभी मोहल्लों व प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए भेरुजी बस स्टैंड सर्कल पर विरोध सभा हुई। बाद में उपखंड कार्यालय परिसर में सभा का आयोजन कर वक्ताओं ने वर्तमान परिस्थितियों पर चिंता जताई और गलत आवंटन को रद्द करने सहित कई मांगों का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा।
इस दौरान भदेसर उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे, डिप्टी अनिल शर्मा, थानाधिकारी धर्माराज मीणा, तहसीलदार शिवसिंह एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। ग्रामीणों ने प्रशासन को चेताया कि यदि शीघ्र स्थाई समाधान नहीं हुआ तो क्षेत्र में शांति भंग की स्थिति बन सकती है, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।
भदेसर कस्बा रहा ऐतिहासिक बंद, सर्व हिंदू समाज के बैनर तले सौंपा ज्ञापन

Advertisements
