राजसमंद, 31 अक्टूबर।
देवगढ़ ब्लॉक के लसानी सेक्टर में आयोजित विभागीय बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. हेमन्त कुमार बिंदल ने कहा कि आशा और स्वास्थ्य कार्यकर्ता गांव-गांव में सक्रियता के साथ विभागीय कार्यक्रमों एवं योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाएं, ताकि प्रत्येक पात्र लाभार्थी को योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके।
डॉ. बिंदल ने कहा कि आशा सहयोगिनी और स्वास्थ्य कार्यकर्ता समुदाय में निरंतर सक्रिय रहें तथा मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं, परिवार कल्याण कार्यक्रमों, मौसमी बीमारियों की रोकथाम और गैर-संचारी रोगों के नियंत्रण में अपनी भूमिका मजबूती से निभाएं। उन्होंने विशेष रूप से संभावित टी.बी. रोगियों की पहचान कर सैंपल जांच के लिए प्रेरित करने, तथा प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों की 100% ई-केवाईसी पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ ने कहा कि 30 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों की गैर-संचारी रोगों के लिए पूर्ण स्क्रीनिंग और फॉलोअप किया जाए, जिससे समय रहते रोगों की रोकथाम संभव हो सके।
बैठक में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. रामनिवास जाट ने सभी टी.बी. रोगियों की जियो-टैगिंग, सैंपल भेजने और निश्चय मित्र योजना के माध्यम से पोषण किट वितरण के संबंध में निर्देश दिए।
बैठक के दौरान लसानी सेक्टर के सभी गांवों में संचालित स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। अधिकारियों ने लक्ष्यों की प्राप्ति में आ रही चुनौतियों पर चर्चा करते हुए बेहतर समन्वय के साथ कार्य करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. लोकेश यादव, चिकित्सा अधिकारी प्रभारी लसानी सहित सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनियां उपस्थित रहीं।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.