24 न्यूज़ अपडेट, राजसमंद। राजसमंद जिले के भीम उपखंड के मांडावर गांव में मंगलवार सुबह भालुओं के हमले की सनसनीखेज घटना सामने आई। घर के बाहर पानी ले जाते समय एक युवक पर दो जंगली भालुओं ने अचानक हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमले के दौरान उसे बचाने आए उसके भाई को भी चोटें आई हैं। यह हादसा गांव के पीथड़ा खजुरिया निवासी नारायण सिंह (43) के साथ उस वक्त हुआ जब वह सुबह 6 बजे अपने भाई भंवर सिंह के घर पानी पहुंचाने जा रहा था।
भालुओं का हमला इतना अचानक था कि नारायण सिंह संभल भी नहीं पाया। चंद ही पलों में दोनों भालू उस पर टूट पड़े। उनके पंजों और जबड़ों से खुद को बचाने के लिए नारायण सिंह करीब 10 मिनट तक संघर्ष करता रहा। उसकी चीख-पुकार सुनकर उसका भाई भंवर सिंह बाहर दौड़ा और झाड़ियों की टहनियों से भालुओं को भगाने की कोशिश की। किसी तरह भालू पीछे हटे और जंगल की ओर भाग गए, लेकिन इस दौरान भंवर सिंह भी घायल हो गया।
नारायण सिंह को लहूलुहान हालत में देवगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। डॉक्टरों के अनुसार, उसके शरीर पर कुल 40 टांके लगे हैं, जिनमें से 30 सिर्फ सिर पर हैं। दोनों हथेलियों, पीठ, बगल और पैरों पर भी गहरे घाव हैं। घटना से पूरा परिवार सदमे में है और गांव में दहशत का माहौल बन गया है।
मांडावर की सरपंच (प्रशासक) प्यारी कुमारी ने बताया कि गांव में पहले से ही तेंदुए (लेपर्ड) की मूवमेंट से लोग डरे हुए थे, अब भालुओं के हमले ने भय को और गहरा कर दिया है। उन्होंने वन विभाग से आग्रह किया है कि वन्यजीवों की आबादी क्षेत्र में हो रही आवाजाही पर तुरंत प्रभावी रोक लगाई जाए।
प्यारी कुमारी ने साथ ही बताया कि हाल ही में गोरमघाट और केरूंडाकी नाल के जंगलों में आग लगने से वन्य क्षेत्र काफी हद तक नष्ट हो गया, जिससे जानवरों का मूवमेंट अब गांवों की तरफ बढ़ता जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की है कि सुबह और रात के समय अकेले बाहर न निकलें और सावधानी बरतें।
घटना की जानकारी मिलते ही कामलीघाट के रेंजर मौके पर पहुंचे और घायल से अस्पताल में मुलाकात कर पूरी स्थिति का जायजा लिया। अब ग्रामीणों की मांग है कि वन विभाग इलाके में गश्त बढ़ाए, चेतावनी बोर्ड लगाए और जंगली जानवरों से सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम करे।
राजसमंद में भालुओं का कहरः सिर पर आए 30 टांके, भाई को बचाते युवक भी हुआ घायल

Advertisements
