Site icon 24 News Update

देवगढ़: काछबली पंचायत के देवचौड़ा गांव में भालू का हमला, ग्रामीण गंभीर घायल

Advertisements

24 News Update राजसमंद। देवगढ़ थाना क्षेत्र के काछबली ग्राम पंचायत के देवचौड़ा गांव में शुक्रवार देर शाम भालू के हमले से एक ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। कूप सिंह पुत्र राजू सिंह रावत पर उस समय हमला हुआ जब वह मुख्य सड़क से होकर अपने घर लौट रहे थे। अचानक झाड़ियों की ओर से आए भालू ने उन पर जोरदार हमला कर दिया, जिससे वे बुरी तरह लहूलुहान हो गए।
कूप सिंह की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और भालू को खदेड़कर किसी तरह उन्हें बचाया। घायल को तुरंत देवगढ़ उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल राजसमंद रेफर कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी अस्पताल पहुंची। विभागीय कर्मचारियों ने घायल ग्रामीण से घटना की जानकारी ली और आसपास के लोगों से हमले के हालात के बारे में पूछताछ की। भालू के इस हमले से देवचौड़ा गांव और उसके आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में जंगली जानवरों की आवाजाही बढ़ी है और वन विभाग को सुरक्षा इंतज़ाम और गश्त बढ़ानी चाहिए ताकि ऐसे हादसों को रोका जा सके।

Exit mobile version