24 News Update राजसमंद। राजसमंद जिले के कुंवारिया कस्बे के पास फियावड़ी गांव की भील बस्ती में सोमवार को एक सियार ने घर के बाहर खेल रहे बच्चे पर हमला कर दिया। बच्चे को बचाने दौड़े बुजुर्ग व्यक्ति पर भी सियार ने हमला कर उन्हें घायल कर दिया। अचानक हुई इस घटना से बस्ती में अफरा-तफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, 10 वर्षीय जितरमल अपने घर के बाहर चबूतरे पर खेल रहा था। तभी अचानक एक सियार मोहल्ले की ओर दौड़ता हुआ आया और उस पर झपट पड़ा। सियार ने बच्चे के सिर और पैर को बुरी तरह काट खाया। बच्चे की चीख-पुकार सुनकर पास खड़े बुजुर्ग वरदाराम भील उसे बचाने दौड़े, लेकिन सियार ने उन पर भी हमला कर उनके गाल और पैर पर काटकर घायल कर दिया।
घटना के बाद परिजन तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल बच्चे व बुजुर्ग को कुंवारिया के आरके अस्पताल ले जाकर उपचार करवाया। इधर, घटना के बाद बस्ती के युवाओं ने सियार को पकड़ने के लिए घेराबंदी भी की, लेकिन वह भागने में सफल रहा।बताया गया कि घायल जितरमल भील लंबे समय से अपने ननिहाल में ही रह रहा था। ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में सियार की बढ़ती सक्रियता पर ध्यान देने और जरूरी कार्रवाई की मांग की है।
सियार ने बच्चे पर किया हमला, बचाने आए बुजुर्ग भी घायल: फियावड़ी गांव की भील बस्ती में मची अफरा-तफरी

Advertisements
