24 News Update उदयपुर। जिले के फुलवारी की नाल अभयारण्य में बुधवार देर शाम एक भालू ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया। घटना फलासिया पंचायत समिति के धरावण गांव स्थित वनखंड क्षेत्र की है। हमले में दो ग्रामीण — मोतीलाल (35) पुत्र भीमराज खराड़ी और मोहनलाल (40) पुत्र कालू खराड़ी गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दोनों ग्रामीण अपने बैल को खोजने जंगल में गए थे। इसी दौरान अचानक भालू सामने आ गया और उन पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने भागकर जान बचाने की कोशिश की लेकिन भालू ने दोनों को बुरी तरह घायल कर दिया।
स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फलासिया लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उदयपुर रेफर कर दिया गया।
पानरवा वन क्षेत्र के रेंजर राजेश ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम को मौके पर सतर्क कर दिया गया है और आसपास के क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.