24 News update उदयपुर। बार एसोसिएशन उदयपुर की ओर से बताया गया कि उनके आंदोलन के सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। अधिवक्ताओं की एकजुटता और बार कार्यकारिणी की सतत् प्रयासों के फलस्वरूप पुलिस प्रशासन ने विभिन्न प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की है। बार एसोसिएशन का निर्णय हुआ है कि सभी अधिवक्ता नियमित रूप से न्यायिक कार्य करेंगे। बार एसोसिएशन ने यह भी स्पष्ट किया है कि भविष्य में यदि किसी अधिवक्ता के साथ कोई अन्याय या अनहोनी होती है, तो कार्यकारिणी उसके साथ खड़ी मिलेगी और हरसंभव सहयोग करेगी। बताया गया कि इसी क्रम में 3 जुलाई 2025 को बार प्रतिनिधियों द्वारा पुलिस अधीक्षक, उदयपुर को ज्ञापन सौंपा गया, जिसके आधार पर पुलिस ने सभी संबंधित मामलों की स्थिति स्पष्ट की।
प्रमुख मामलों में पुलिस कार्रवाई का ब्यौरा:
- महिला अधिवक्ता से जुड़े प्रकरण – पुलिस ने जुर्म को प्रमाणित माना है और अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।
- रामलाल जी जाट प्रकरण – इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित कर ली गई है।
- रवीश धाबाई प्रकरण – पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है तथा चार अन्य के खिलाफ अपराध प्रमाणित माना गया है।
- हिरणमगरी प्रकरण – एक अभियुक्त को डिटेन किया गया है, शेष की तलाश जारी है।
बार एसोसिएशन ने स्पष्ट किया है कि यह सफलता अधिवक्ताओं की एकजुटता, संघर्ष और कार्यकारिणी की कड़ी मेहनत का परिणाम है। पुलिस प्रशासन ने अधिवक्ताओं की शक्ति को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कदम उठाए हैं।

