24 news update. Banswada.  राजस्थान में पेपर लीक मामलों पर शिकंजा कसते हुए एसओजी (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) को बांसवाड़ा जिले के चर्चित वनरक्षक भर्ती 2022 पेपर लीक मामले में बड़ी सफलता मिली है। टीम ने मुख्य आरोपी हरीश साहरण उर्फ हीराराम को इंदौर से गिरफ्तार कर लिया है। हरीश बाड़मेर का रहने वाला है और पिछले 8 महीने से फरार था। उसकी गिरफ्तारी पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित था।

कैसे हुआ था पेपर लीक?

13 नवंबर 2022 को बांसवाड़ा से वनरक्षक भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था। मुख्य आरोपी हरीश साहरण पेपर बाड़मेर से लेकर आया था और परीक्षा से 2 घंटे पहले मोबाइल के जरिए अभ्यर्थियों को उत्तर रटवाए गए। यह सारा खेल बांसवाड़ा के दो अलग-अलग घरों में हुआ। इस सौदे में प्रत्येक अभ्यर्थी से 8-8 लाख रुपए लिए गए।

अब तक की जांच और गिरफ्तारियां

इस मामले में अब तक 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जिनमें—
6 वनरक्षक,
5 एजेंट,
3 दंपती,
2 शिक्षक,
1 जेईएन (डूंगरपुर के चीखली गांव का अभिमन्यु सिंह चौहान) शामिल हैं।

इसके अलावा, पुलिस ने 15 अन्य लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है।

हरीश की गिरफ्तारी से खुलेंगे कई राज!

सूत्रों के मुताबिक, हरीश का नेटवर्क प्रदेश के कई जिलों में फैला हुआ है। एसओजी और पुलिस अब हरीश को बांसवाड़ा लाकर उससे गहन पूछताछ करेगी। इससे अन्य बड़े नाम सामने आने और नई गिरफ्तारियों की संभावना जताई जा रही है।

बांसवाड़ा बना पेपर लीक का गढ़?

राजस्थान में लगातार हो रहे पेपर लीक घोटाले शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। बांसवाड़ा जिले में इस तरह की घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे छात्रों और अभ्यर्थियों का भविष्य प्रभावित हो रहा है। पुलिस और एसओजी की लगातार कार्रवाई से पेपर माफियाओं के होश उड़े हुए हैं, लेकिन क्या ये घोटाले पूरी तरह खत्म हो पाएंगे? यह देखना बाकी है।


the Forest Guard recruitment exam paper was leaked from Banswara. The main accused, Harish Saharan, had brought the paper from Barmer and the answers were given to the candidates through mobile 2 hours before the examination. The whole game took place in two different houses in Banswara. In this deal, Rs 8-8 lakh was taken from each candidate.


Discover more from 24 News Update

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By desk 24newsupdate

Watch 24 News Update and stay tuned for all the breaking news in Hindi ! 24 News Update is Rajasthan's leading Hindi News Channel. 24 News Update channel covers latest news in Politics, Entertainment, Bollywood, business and sports. 24 न्यूज अपडेट राजस्थान का सर्वश्रेष्ठ हिंदी न्‍यूज चैनल है । 24 न्यूज अपडेट चैनल राजनीति, मनोरंजन, बॉलीवुड, व्यापार और खेल में नवीनतम समाचारों को शामिल करता है। 24 न्यूज अपडेट राजस्थान की लाइव खबरें एवं ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहें ।

Leave a Reply

error: Content is protected !!

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading

Discover more from 24 News Update

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading