Site icon 24 News Update

बहुजन समाज पार्टी ने मावली क्षेत्र की समस्याओं को लेकर राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Advertisements

24 News Update मावली. बहुजन समाज पार्टी (बसपा) उदयपुर जिला इकाई ने आज मावली उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर क्षेत्र की गंभीर समस्याओं को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। यह प्रदर्शन बसपा के प्रदेश महासचिव जगदीश चंद्र पाल एवं ज़ोन प्रभारी हरीश चंद्र गॉड के नेतृत्व में किया गया। ज्ञापन अतिरिक्त जिला कलेक्टर मावली के माध्यम से भेजा गया।
बसपा के जिला प्रभारी सुरेश कुमार मेघवाल ने बताया कि ज्ञापन में मावली क्षेत्र में सरकारी विद्यालयों की दयनीय स्थिति, सड़कों की खस्ताहाली, और अनुसूचित जाति, जनजाति एवं भूमिहीन परिवारों को सरकारी योजनाओं से वंचित रखे जाने जैसी गंभीर समस्याओं को उजागर किया गया है।
ज्ञापन में प्रमुख बिंदुओं के रूप में निम्न समस्याएं उठाई गई
सरकारी स्कूलों की स्थिति अत्यंत खराब है — छतें और दीवारें जर्जर हैं, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।

चिपिखेड़ा गांव, जहाँ मेघवाल समाज की बस्ती है, वहाँ आजादी के बाद से अब तक सड़क नहीं बनी। बरसात में कच्चे रास्ते से स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो अतिशीघ्र पक्की सड़क का निमार्ण हो ।सलूम्बर जिले के अदवास गांव में शिक्षक शंकरलाल की निर्मम हत्या के बाद भी उनके परिवार को आज तक कोई सरकारी सहायता नहीं दी गई है।
बसपा ने मांग की है कि मृतक शिक्षक शंकरलाल के परिवार को ₹1 करोड़ की आर्थिक सहायता और एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए।
जर्जर हो चुके स्कूल भवनों को तोड़कर नए भवनों का निर्माण कराया जाए।
वंचित एवं पीड़ित परिवारों को तुरंत सरकारी सहायता प्रदान की जाए।
बसपा ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो पार्टी आंदोलन करने को बाध्य होगी।
इस अवसर पर जिला प्रभारी चंद्रप्रकाश चौहान, जिला प्रभारी सुरेश कुमार मेघवाल, जिला अध्यक्ष शिव कुमार गौतम, जिला महासचिव होशियार सिंह जाटव, उदयपुर लोकसभा प्रत्याशी रहे दलपत सिंह गरासिया, वरदा जी, भावेश सुंदरलाल, लालू राम, राहुल, ललित, भंवरलाल, हरीश कुमार, चुनीलाल, मांगीलाल, हेमंत, लच्छीराम, मावली विधानसभा प्रभारी सुनील कुमार समेत बड़ी संख्या में बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Exit mobile version