Site icon 24 News Update

सरकार बदलते ही टूट गया पट्टों का ख्वाब, चरनोट भूमि में भूमि आवंटन कर मकान का पट्टा दिलाने की मांग

Advertisements

24 न्यूज अपडेट. मावली। बहुजन समाज पार्टी जिला उदयपुर के तत्वावधान में राष्ट्रपतिएवं राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम एसडीएम मावली को विज्ञापन दिया गया। यह ज्ञापन बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश महासचिव एडवोकेट जगदीश चंद्रपाल जिला प्रभारी चंद्रप्रकाश खटीक जिला प्रभारी सुरेश मेघवाल विधानसभा अध्यक्ष सुनील मेघवाल विधानसभा प्रभारी किशनलाल भील इत्यादि के नेतृत्व में दिया गया। बताया कि घासा तहसील के प्रकाश पुरा गांव में 3 फरवरी को प्रशासन द्वारा गरीब भूमिहीन लोगों के घरों पर बुलडोजर चला कर उनके जहां पशु गाय बकरियां के बाड़े चारदीवारी नष्ट कर दिए। यह लोग पिछले 70 80 सालों से चरणोट की जमीन पर अपने कच्चे मकान बनाकर अपने परिवार सहित रह रहे हैं वर्ष 2021 में अशोक गहलोत सरकार ने कैबिनेट में यह फैसला लिया था कि जो पिछले 30 सालों से चरणोट की जमीन पर जिनकी कब्जे हैं मकान बनाकर रह रहे हैं उन्हें 100 वर्ग मीटर का आबादी पट्टा दिया जाएगा। लेकिन सरकार बदल गई लेकिन गरीबों की सुनवाई अभी तक नहीं हुई है। इनको आज तक पट्टा नहीं दिए गए हैं जिससे इस क्षेत्र के गरीब लोग भूमिहीन लोग परेशान है। इस क्षेत्र में पैंथर का आतंक है। आए दिन उनके पशु धन को पैंथर उठाकर ले जाता हैं लेकिन प्रशासन इन लोगों की सुरक्षा करने के बजाय बुलडोजर चला रहा है। ज्ञापन देने में जगदीश चंद्रपाल प्रदेश महासचिव बसपा चंद्र प्रकाश चौहान जिला प्रभारी बसपा सुरेश मेघवाल जिला प्रभारी बसपा होशियार सिंह, जिला महासचिव सुनील कुमार मेघवाल, विधानसभा प्रभारी किशन भील मावली अध्यक्ष बागरिया समाज जिला अध्यक्ष नागराज खेमराज प्रकाश वगैरा हीराबाई राजू मीणा गायरी हगामी लाल ललित गायरी मांगीलाल, ओम विनोद छगनलाल धनराज रूपलाल गोपीलाल सोनू बाली रेखा इंदिरा सीमा इत्यादि ग्रामीण उपस्थित रहे।

Exit mobile version