24 News Update बांसवाड़ा. देश के ख्यातनाम उद्योगपति, भारत फोर्ज कंपनी के अध्यक्ष एवं पद्म भूषण सम्मानित श्री बाबा नीलकंठ कल्याणी जी आज गुरु पूर्णिमा महोत्सव के पावन अवसर पर सपत्नी विशेष विमान द्वारा बांसवाड़ा पधारे।
उनका आगमन तलवाड़ा हवाई पट्टी पर हुआ, जहाँ उत्तम सेवा धाम आश्रम परिवार की ओर से उनका पारंपरिक स्वागत-सत्कार किया गया।
बाबा कल्याणी अपने आत्मिक गुरु परम पूज्य महामंडलेश्वर श्री उत्तम स्वामीजी महाराज से आशीर्वाद लेने उत्तम सेवा धाम पहुँचे। वहाँ उन्होंने श्रद्धा एवं भक्ति भाव से गुरुदेव के चरणों में पुष्प अर्पित किए और उनके सान्निध्य में विशेष पूजा-अर्चना भी संपन्न की।
इस अवसर पर बाबा कल्याणी ने कहा, “गुरु केवल आध्यात्मिक मार्गदर्शक नहीं, बल्कि जीवन में संतुलन, विवेक और संस्कारों के स्तंभ हैं। आज के इस पावन दिन पर गुरुदेव से आशीर्वाद प्राप्त कर मैं स्वयं को कृतार्थ मानता हूँ।”
गुरुदेव महामंडलेश्वर श्री उत्तम स्वामीजी महाराज ने भी बाबा कल्याणी को शुभाशीर्वाद देते हुए कहा कि, “धर्म, सेवा और व्यवसाय में संतुलन स्थापित करने वाले विरले ही होते हैं। बाबा कल्याणी जैसे व्यक्तित्व देश और समाज के लिए प्रेरणा हैं।”
इस अवसर पर आश्रम परिसर में अनेक गुरुभक्त, संतजन, और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बाबा कल्याणी की उपस्थिति से गुरु पूर्णिमा महोत्सव की गरिमा और अधिक बढ़ गई।
Discover more from 24 News Update
Subscribe to get the latest posts sent to your email.