Site icon 24 News Update

बीटेक स्टूडेंट ने 82 फर्जी वेबसाइट बनाई, फ्रेंचाइजी देकर करोड़ों ठगे, झारखंड से गिरफ्तार

Advertisements

24 न्यूज अपडेट, डूंगरपुर। साइबर क्राइम थाने की टीम ने एक चौंकाने वाला खुलासा करते हुए करोड़ों की ठगी करने वाले एक बीटेक थर्ड ईयर के छात्र को गिरफ्तार किया है, जो 82 से अधिक फर्जी वेबसाइट बनाकर देशभर के लोगों को फ्रेंचाइजी और सरकारी योजनाओं के नाम पर लूट रहा था। गिरफ्तार आरोपी ऋतु आनंद, झारखंड के गोड्डा जिले का रहने वाला है और फिलहाल छत्तीसगढ़ के भिलाई में बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। आरोपी ने बीएसएनल टावर, सीएनजी पंप, जनआवास योजना और पीएम मुद्रा लोन जैसी स्कीम्स के नाम पर ब्रांडेड कंपनियों और सरकारी विभागों से मिलती-जुलती वेबसाइटें तैयार कीं और उन्हें अपने साथियों को बेच दिया।
वेबसाइट्स के लिए फर्जी ईमेल आईडी, सोशल मीडिया अकाउंट्स और गूगल ऐड्स का इस्तेमाल किया जाता था, जिससे लोग असली कंपनी समझकर फंस जाते और लाखों रुपए गवां बैठते।
डूंगरपुर निवासी प्रशांत चौबीसा भी इसी तरह ठगी का शिकार हुआ। उसने टाटा जूडियो की फर्जी फ्रेंचाइजी वेबसाइट पर भरोसा कर 24.24 लाख रुपए गंवा दिए और 18 नवंबर 2024 को मामला दर्ज कराया। साइबर थाना प्रभारी गिरधारीलाल के नेतृत्व में टीम ने ट्रैकिंग और तकनीकी जांच के बाद आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर उसके अन्य साथियों और इस देशव्यापी साइबर रैकेट की पूरी जानकारी जुटा रही है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि आरोपी ने देश के विभिन्न हिस्सों में फैले लोगों से कई करोड़ रुपए की ठगी की है।

Exit mobile version