24 News Update उदयपुर। सरकारी नौकरी दिलाने का सपना दिखाकर युवाओं से लाखों रुपये ऐंठने वाले एक शातिर ठग को हिरण मगरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले नौ महीनों से फरार था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।
हिरण मगरी थानाधिकारी भरत योगी ने बताया कि पुलिस ने भीलवाड़ा जिले के गंगापुर निवासी रूपनारायण उर्फ पप्पू को दबोचा है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी सरकारी विभाग में नौकरी लगवाने का दावा कर कई लोगों से रकम वसूल चुका है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि उसने और कितने लोगों को अपने जाल में फंसाया और कुल कितनी राशि हड़पी गई।
फर्जी नियुक्ति पत्र थमाया, सच सामने आते ही गायब
पुलिस के अनुसार, मामला 1 मार्च का है, जब सेक्टर-3 स्थित समता नगर निवासी सुनील कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। परिवादी ने बताया कि आरोपी उसके यहां किराएदार के रूप में रह रहा था। इसी दौरान उसने कार्मिक विभाग में कार्यालय सहायक पद पर नौकरी दिलाने का भरोसा दिलाकर 5 लाख रुपये ले लिए।
आरोपी ने भरोसा कायम रखने के लिए फर्जी नियुक्ति पत्र भी थमा दिया। जब सुनील कुमार को नियुक्ति पत्र की सच्चाई पर शक हुआ और उसने जानकारी जुटाई, तो धोखाधड़ी का खुलासा हो गया। इसके बाद आरोपी ने फोन उठाना बंद कर दिया और संपर्क पूरी तरह तोड़ लिया। मजबूरन पीड़ित ने पुलिस की शरण ली।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की। लगातार दबिशों और तकनीकी निगरानी के बाद आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के आधार पर ठगी के अन्य मामलों का भी खुलासा होने की संभावना है।
सरकारी नौकरी का झांसा देकर लाखों की ठगी करने वाला गिरफ्तार, 9 माह से बदल रहा था ठिकाने

Advertisements
